बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पूर्व मध्य रेलवे ने 20 दिनों में बेटिकट यात्रियों से वसूले 13 करोड़ - पूर्व मध्य रेलवे

पूर्व मध्य रेलवे ने (East Central Railway News) 23 दिनों में सभी मंडलों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 20 दिनों में 13 करोड़ रुपये की वसूली की है. इस दौरान 2 लाख लाख से अधिक यात्रियों को बिना रेलवे टिकट यात्रा करने के लिए जुर्माना लगाया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व मध्य रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से की कमाई
पूर्व मध्य रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से की कमाई

By

Published : Nov 25, 2021, 2:19 PM IST

पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने (East Central Railway News ) ने सभी मंडलों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 23 दिनों में 13 करोड़ रुपये की वसूली की है. इस दौरान 2.8 लाख से अधिक यात्रियों को बिना रेलवे टिकट यात्रा करने के लिए जुर्माना लगाया गया है.

बता दें कि सभी मंडलों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि पूर्व मध्य रेलवे को 13 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई. इसी कड़ी में पटना जंक्शन (Ticket Checking at Patna Junction) पर भी लगातार ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : यात्रियों के लिए खुशखबरी: पूर्व मध्य रेलवे फिर से शुरू करेगा पैंट्री कार, ट्रेन में मिलेगा गरमा गरम खाना

दरअसल पूर्व मध्य रेलवे ने 1 नवंबर से लेकर के 23 नवंबर तक यानी कि 23 दिनों में 2,28,000 लोग बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे जुर्माना के तौर पर 13 करोड़ वसूले गये हैं. अगर बात करें तो सिर्फ 23 नवंबर की तो 91 लाख का राजस्व पूर्व मध्य रेल को प्राप्त हुआ है. 15000 से ज्यादा बिना टिकट यात्रा करने के मामले सामने आए हैं.

बता दें कि पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा समय-समय पर उच्चस्तरीय बैठक कर निर्देश जारी किया जा रहा है कि बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जाए. पिछले माह 1 लाख 88 हजार मामलों में से जुर्माना के रूप में 10 करोड़ 61 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस प्रकार पिछले माह की तुलना में इस माह अधिक राजस्व की वसूली की गई है.

यह भी पढ़ें- अब पुराने नंबरों से चलेंगी पूर्व मध्य रेल की 148 स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

समस्तीपुर मंडल में 59844 लोगों से 3 करोड 89 लाख, दानापुर मंडल में 61 869 लोगों से तीन करोड़ 61 लाख 58 हजार, धनबाद मंडल में 39752 लोगों से एक करोड़ 72 लाख से अधिक, सोनपुर मंडल में 32359 लोगों से 1 करोड़ 85 लाख और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से 34131 लोगों से जुर्माना स्वरूप 1 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक का वसूली की गई है. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ हेतु यह अभियान निरंतर जारी है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details