बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग - National Centre for Seismology

बिहार और असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. राज्य के किशनगंज, अररिया, खगड़िया, कटिहार और पूर्णिया में धरती डोलने की खबर है. हालांकि अभी तक किसी तरह जान माल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है. देखें पूरी रिपोर्ट

Earthquake in many parts of Bihar
Earthquake in many parts of Bihar

By

Published : Apr 28, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 9:12 AM IST

पटना: बिहार में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जाता है कि राज्य के सीमावर्ती इलाके पूर्णिया, कटिहार खगड़िया, अररिया और किशनगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख

जानकारी के मुताबिक, असम के तेजपुर में भूकंप का केंद्र रहा है. भूकंप की तीव्रता 6,7 थी. इससे लोगों ने हल्का झटका महसूस किया.

भूकंप की सूचना पर लोग एक दूसरे को फोनकर खबर लेने लगे. इंटरनेट मीडिया पर भी इससे जुड़े संदेश साझा किए जाने लगे। करीब 7.51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. एहतियातन लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव का छलका दर्द, कहा- 'इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया'

5 अप्रैल को आया था भूकंप
इससे पहले बिहार में 5 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, भागलपुर अररिया और किशनगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सिक्क्म एवं भूटान के सीमावर्ती इलाके में भूकंप का केंद्र था. भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त, राज्य सरकार की रिपोर्ट पर जताया असंतोष

15 फरवरी को भी आया था भूकंप
बता दें कि इसी साल 15 फरवरी को 3.5 की तीव्रता से बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र बिहार के नालंदा से 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिमी दूर था. इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.

Last Updated : Apr 28, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details