पटना:स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद (Efforts to make Patna Smart City) की जा रही है. इसी कड़ी में आम इंसान के लिए पहली बार पटना में ई टॉयलेट (e Toilet in Patna) सार्वजनिक स्थल पर बनाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 21 सार्वजनिक स्थानों पर कुल 42 ई-टॉयलेट बनाया जा रहा है. जिन सार्वजनिक स्थल पर ये टॉयलेट बनेगा वहां पर दो टॉयलेट पुरुष और महिला के लिए बनाए जाएंगे. पटना में कुल 4 करोड़ 30 लाख के खर्च पर 42 टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है. कुछ स्थलों पर इसका निर्माण कार्य चल रहा है. पूरी तरह से कंप्लीट होने के बाद इसकी शुरुआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पटना में 16 स्थानों पर लगाया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला मॉड्यूलर ई-टॉयलेट
ई टॉयलेट कैसे करेगा काम?: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत ई टॉयलेट यानी कि स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है. इसमें घुसते ही लोगों को ₹2 का सिक्का डालना होगा, जिससे इसका गेट ऑटोमेटिक खुल जाएगा और जैसे ही ई टॉयलेट में प्रवेश करेंगे और वहां की लाइट खुद ब खुद जल जाएगी और सीलिंग फैन स्टार्ट हो जाएगा. अक्सर देखा जाता है कि सार्वजनिक स्थल पर टॉयलेट्स काफी गंदा होता है, जिस वजह से लोग उसका उपयोग करने में परहेज करते हैं. लोग शौच करने के बाद पानी डालना या फ्लश करना मुनासिब नहीं समझते हैं. जिस वजह से यहां पर ऑटोमेटिक प्लस सिस्टम लगाया गया है जो कि हर 3 मिनट पर डेढ़ लीटर पानी से फ्लश करेगा.
ई टॉयलेट में आधुनिक उपकरण:दरअसल, ई-टॉयलेट में कई तरह के आधुनिक उपकरण लगे होते हैं. इसके अंदर कई तरह की सुविधाएं शामिल होती है. इसमें सिक्का डालने पर इसके गेट खुलते हैं और खुद ही लाइट जल जाती है या टॉयलेट इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को ऑडियो के जरिए जरूरी निर्देश भी दिए जाते हैं. 3 मिनट के इस्तेमाल के बाद यह खुद ही डेढ़ लीटर पानी फ्लश करता है और ज्यादा देर होने पर 4.5 लीटर पानी का उपयोग करता है.