बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव की मांग पर विचार करेगी सरकार- Dy. CM रेणु देवी - Deputy Chief Minister Renu Devi

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह और राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मांग पर सरकार विचार करेगी. पढ़ें पूरी खबर.

renu devi
renu devi

By

Published : Sep 11, 2021, 1:50 PM IST

पटना: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) ने कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) और राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मांग पर सरकार विचार करेगी. यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पत्र लिखा है. उस पर विचार होगा. सरकार इस पर उचित फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर हाथ में हथियार... बार बालाओं के ठुमके पर मुखिया समर्थकों की ठांय-ठांय... ऐसे जीतेंगे चुनाव?

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर रघुवंश प्रसाद सिंह और राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा राज्य में लगाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह एवं रामविलास पासवान दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे. दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की. दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे.

देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा है कि निधन से कुछ दिन पूर्व डॉ रघुवंश बाबू ने आपको सम्बोधित पत्र के माध्यम से अपनी कुछ मांगें पूर्ण करने की इच्छा व्यक्त की थी. मुझे विश्वास है कि आप उन मांगों को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कदम उठा रहे होंगे. रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छाओं को सम्मान देते हुए उन्हें पूरा करना ही उनके प्रति हमलोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें: 10 सालों से बन रहे ताजपुर-बख्तियारपुर पुल का निर्माण कार्य पुन: शुरू होने की उम्मीद, 2023 तक रखा गया लक्ष्य

उन्होंने लिखा है कि रामविलास पासवान सामाजिक न्याय, समतावादी विकास और समाजवाद के प्रबल पक्षधर थे. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन वंचितों उपेक्षितों के सामाजिक उत्थान, संघर्ष, रक्षा एवं विकास के लिए समर्पित किया. वो बिहार के विकास के लिए सदैव संघर्षरत रहे.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया रघुवंश बाबू एवं रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाए. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी तेजस्वी यादव के इसी पत्र के परिप्रेक्ष्य में उक्त बातें कहीं.

ये भी पढ़ें: बिहार में अब महिलाओं को मिलेगी फोन से सुरक्षा, बनाया जा रहा पैनिक बटन वाला मोबाइल ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details