पटना: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) ने कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) और राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मांग पर सरकार विचार करेगी. यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पत्र लिखा है. उस पर विचार होगा. सरकार इस पर उचित फैसला करेगी.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर हाथ में हथियार... बार बालाओं के ठुमके पर मुखिया समर्थकों की ठांय-ठांय... ऐसे जीतेंगे चुनाव?
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर रघुवंश प्रसाद सिंह और राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा राज्य में लगाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह एवं रामविलास पासवान दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे. दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की. दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा है कि निधन से कुछ दिन पूर्व डॉ रघुवंश बाबू ने आपको सम्बोधित पत्र के माध्यम से अपनी कुछ मांगें पूर्ण करने की इच्छा व्यक्त की थी. मुझे विश्वास है कि आप उन मांगों को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कदम उठा रहे होंगे. रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छाओं को सम्मान देते हुए उन्हें पूरा करना ही उनके प्रति हमलोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.