नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा इसको लेकर खींचतान जारी है. आरजेडी ने तो कह दिया है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं है और न ही आरएलएसपी और वीआईपी पार्टी तेजस्वी का खुलकर समर्थन नहीं कर रही है.
मांझी को होना चाहिए CM कैंडिडेट
वहीं, अब महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता उपेंद्र प्रसाद ने कहा है कि जीतन राम मांझी को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट होना चाहिए. वह योग्य नेता है, अनुभवी हैं और दलित चेहरा भी हैं. जेडीयू के सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने भी इस पर तंज कसा है.
दुलालचंद्र गोस्वामी, सांसद, जेडीयू 'बिहार का तेजी से हुआ विकास'
जेडीयू सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बिहार का तेजी से विकास किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है. नीतीश कुमार ने राज्य में कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त किया है.
नीतीश कुमार से बेहतर विकल्प कोई नहीं
दुलालचंद्र गोस्वामी ने कहा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर बहुत तेजी से आगे बढ़ा है. आज नीतीश कुमार का कद बहुत बड़ा हो चुका है. महागठबंधन के पास नीतीश कुमार के तुलना में कोई नेता नहीं है, इसलिए वहां खींचतान जारी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व के लिए झगड़ा चलता रहेगा, क्योंकि उनके पास नीतीश जैसा कोई नेता कभी हो ही नहीं सकता है.