पटना: राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. डीएम ने नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.
पटना: बढ़ती ठंड पर DM का आदेश, आठवीं तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद - all schools up to cIass 8 closed till January 8
इसके पहले ठंड को देखते हुए 5 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. मगर पटना में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसलिए ही पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने यह आदेश जारी किया है.
ठंड से बच्चों को बचाने के लिए जारी हुए आदेश
इसके पहले ठंड को देखते हुए 5 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. मगर पटना में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसलिए ही यह आदेश जारी किया है.
डीएम के आदेश के बाद यह तत्काल प्रभाव से लागू आदेश
बता दें कि डीएम के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से ही सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू हो गया है. पटना के सभी कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल बुधवार यानी कि 8 जनवरी तक बंद रहेंगे. बता दें कि ठंड की वजह से 25 दिसंबर के बाद से ही राजधानी पटना के स्कूलों में छुट्टियां चल रही है.