पटना: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के पूर्ववर्ती छात्र लेट इंस्पायर बिहार के तर्ज पर डीयू रिटर्न्स के नाम से संस्था संचालित करेंगे और गरीब तबके के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन देंगे. पटना में 13 नवंबर को एक इतिहास बनने जा रहा है. पटना के गोल्फ क्लब में पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह का आयोजन होगा. उस समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा बिहार के तेजतर्रार आईपीएस विकास वैभव के लेट इंस्पायर बिहार के तर्ज पर डीयू रिटर्न चलाया जाएगा जिससे युवा लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर बोले सुशील मोदी- यही है कांग्रेस की मानसिकता
बता दें कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं का अपने मार्ग से विचलित होना काफी चिंता का विषय बना हुआ है. इसको देखते हुए बिहार के तेज तरार आईपीएस विकास वैभव के द्वारा लेट्स इंस्पायर्ड बिहार चलाकर युवाओं को मार्गदर्शन दिया जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग विकास वैभव के साथ जुड़ते जा रहे हैं. उसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र डीयू रिटर्न नाम की संस्था चलाएंगे. वे बिहार में गरीब तबके और अपने मार्ग से विचलित युवाओं को मार्गदर्शन देंगे. इसके साथ ही गरीब और असहाय लड़कियों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा भी देंगे.