पटना:केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल अधिनियम लागू कर दिया है. इसके बाद कई राज्य सख्ती से इस कानून का पालन कर रहे हैं. पटना में भी इस कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पटना के डीटीओ कार्यालय में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग लाइसेंस बनवाने और गाड़ी का परमिट बनवाने के लिए डीटीओ कार्यालय में काफी संख्या में आ रहे हैं. इस बाबत लोगों की सुविधा को देखते हुए रविवार के दिन भी जिला परिवहन कार्यालय खुला रहा.
रविवार के दिन भी खुला है पटना में डीटीओ कार्यालय, लोगों को हो रही सहूलियत
डीटीओ कार्यालय के कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रविवार के दिन भी परिवहन विभाग का कार्यालय खुला रखा गया है. लोगों की सुविधा के लिए ऐसा कदम उठाया गया.
लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम
डीटीओ कार्यालय के कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रविवार के दिन भी परिवहन विभाग का कार्यालय खुला रखा गया है. लोगों की सुविधा के लिए ऐसा कदम उठाया गया. रविवार को भी अच्छी तादाद में लोग पहुंचे हैं. दिन के 2 बजे तक 600 से ज्यादा लोगों के डीएल और परमिट संबंधी कागजात बनाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 6 काउंटर खुले हैं, जिनमें 5 काउंटर पर कागजात संबंधी कार्य हो रहे हैं.
रविवार के दिन लोगों को सहूलियत
जिला परिवहन कार्यालय में अपने कागजात बनवाने आए लोगों ने बताया कि यह परिवहन विभाग की एक अच्छी पहल है. ऑफिस जाने वाले लोगों को अपने जरुरी काम करवाने के लिए रविवार का ही दिन मिलता है. इस दिन कार्यालय के खुले रहने से काफी सहूलियत मिल रही है. लोगों ने मोटर व्हीकल के नए कानून को भी अच्छा बताया. 10 गुना फाइन का चार्ज बढ़ा देने से लोग अपने कागजात के प्रति जागरुक होंगे.