बिहार

bihar

ETV Bharat / city

IGIMS में ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन, मरीजों को समय पर मिलेगा Oxygen

आइजीआइएमएस पटना (IGIMS Patna) में ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन (Dry Run of Oxygen Plant in IGIMS) किया गया. पीएम केअर से लगाए गए 2000 लीटर क्षमता के संयंत्र साथ ही 40 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट भी आइजीआइएमएस में काम कर रहा है.

ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन
ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन

By

Published : Dec 23, 2021, 5:17 PM IST

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह (Bihar Government Alert For Omicron) से सतर्क है. आईजीएमएस पटना में भी पीएम केअर फण्ड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के दो यूनिट का ड्राई रन किया गया. मौके पर ऑक्सीजन प्लांट को संचालित कर रहे कोऑर्डिनेटर सहित कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-पटना में कार से भारी मात्रा में कैश बरामद, 3 कार्टन शराब भी जब्त

दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके इलाज के इंतजाम का समय-समय पर जायजा ले रही है. इसी को लेकर पूरे राज्य में पीएम केअर फंड से जितने भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. उसका मॉक ड्रिल किया गया है.

IGIMS में ऑक्सीजन प्लांट

'पीएम केयर से यहां पर दो यूनिट लगाए गए हैं जिसकी क्षमता 2000 लीटर की है. साथ ही एक फाउंडेशन की तरफ से भी 243 लीटर प्रति दिन की क्षमता वाले संयंत्र लगाए गए हैं. यहां पर हवा से भी ऑक्सीजन बनाए जाएं ऐसे भी संयंत्र लगाए गए हैं. आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. आईजीआईएमएस में लिक्विड ऑक्सीजन के लिए भी दो बड़े प्लांट लगाए गए हैं जिसकी क्षमता 40000 लीटर प्रतिदिन है.'- शैलेंद्र कुमार, मुख्य कोऑर्डिनेटर, ऑक्सीजन प्लांट, आइजीआइएमएस

ये भी पढ़ें-मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों ने की सत्यनारायण कथा, कहा- 'भगवान उनको जल्द सद्बुद्धि दें'

शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आईजीआईएमएस में पहले से ही एक हजार से ज्यादा बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ली गई है. ऑक्सीजन प्लांट में काम कर रहे सुनील बरनवाल का भी मानना है कि आईजीएमएस का ऑक्सीजन प्लांट ठीक ढंग से काम कर रहा है.

'लिक्विड ऑक्सीजन गैस प्रतिदिन यहां टैंक में लाकर भरा जाता है. फिलहाल, मरीजों को भी ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा मिल रही है. पूरे आईजीआईएमएस में 1000 से ज्यादा बेड ऐसे है. जहां पर ऑक्सीजन पाइप को पहुंचाया जा चुका है. कुल मिलाकर देखे तो कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के इलाज को लेकर जो ऑक्सीजन की जरूरत होगी उसकी पूरी तैयारी आइजीआइएमएस प्रशासन ने कर लिया है.'- सुनील वर्णवाल, सुपरवाइजर, ऑक्सीजन प्लांट आइजीआइएमएस

ये भी पढ़ें-पुलिसवाले ही दिखा रहे शराबबंदी को ठेंगा, समस्तीपुर GRP में तैनात सिपाही शराब के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पासपोर्ट के इंतजार में तेजस्वी, कोर्ट से मिली इजाजत तो हनीमून मनाने विदेश जाएंगे नेता प्रतिपक्ष

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details