पटना:बिहार (Bihar Liquor Ban) के अलग अलग जगहों से जो तस्वीरें सामने आती है उसे देखकर ये कहना गलत ना होगा कि शराब के शौकीन वही हैं, जिन पर समाज को सुधारने और ठीक रखने की जिम्मेदारी है. ऐसा ही मामला राजधानी में देखने को मिला. पटना के सचिवालय थाने (Police Station Sachivalaya) के बाहर एएसआई ब्रजेश सिंह (ASI Brajesh Singh) शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama In Patna) करता देखा गया.
यह भी पढ़ें-VIDEO: उत्पाद विभाग के ऑफिस में ही चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सख्ती से शराबबंदी को पूरे प्रदेश में लागू कराने के लिए अपने अधिकारियों को आए दिन कई दिशा निर्देश देते हैं. सख्त कानून होने के बावजूद शराब तस्करी और शराब पीने की खबरें आती रहती हैं. शराबबंदी कानून को खुद पुलिसकर्मी ही ठेंगा दिखा रहे हैं.
बिहार में शराबबंदी के 5 साल बीत चुके हैं. शराब पीना, बेचना या शराब का सेवन करना कानूनन अपराध है. जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर इसका सख्ती से पालन करवाने की जिम्मेदारी है. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि सूबे के मुखिया की पुलिस ही शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है.
पटना से शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाली तस्वीरें सामने आई है. धज्जियां उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस है. दरअसल शराब के नशे में धुत एक एएसआई रिक्शे में बैठकर काफी देर तक ड्रामा करता रहा. शराबी एएसआई ब्रजेश सिंह सचिवालय थाने के बाहर ही नौटंकी करता रहा.
सचिवालय थानाे के बाहर इस पुलिसकर्मी ने काफी देर तक ड्रामा किया. बताया जा रहा है कि एएसआई की ड्यूटी सोमवार को दोपहर 2 बजे खत्म हो गई थी. जिसके बाद उसने शराब पी. इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में ही था हालांकि उसने अपनी शर्ट उतार दी थी. जब पुलिसकर्मी से शराब पीने की बात पूछी गई तो वह गुस्से में आ गया और तरह तरह की कहानियां बनाने लगा. उसने कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है इसलिए वह जल्दी में है.