पटना: बिहटा (Bihta) में दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. घायल युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के अजमेरी नगर निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने दवा कारोबारी (Medicine Dealer) को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली
पूरी घटना बिहटा थानाक्षेत्र के आनंदपुर हाई स्कूल के पास की है. शुक्रवार की देर रात मनेर से दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इधर गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार एवं दानापुर डीएसपी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि घायल दवा दुकानदार का बिहटा में हॉल सेल दवा की एजेंसी है. परिजनों ने किसी से दुश्मनी की अनभिज्ञता जताई है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.