पटनाः बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में स्थानीय लोग इन दिनों गंभीर जल संकट से परेशान (Drinking Water Problem In Masaurhi) हैं. जल संकट के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. पानी की जुगाड़ में लोग सुबह से ही बाल्टी-डिब्बा लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. कई गांवों में लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी नहीं सुनते हैं.
पढ़ें- पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान, दूसरे वार्ड से पानी लाकर बुझाते हैं प्यास
हर घर नल का जल योजना अधूराःप्रखंड के कई इलाके में सरकारी चापाकल खराब पड़ा हुआ (Hand Pump not Working in Masaurhi) है. वहीं मसौढ़ी में हर घर नल का जल योजना फेल है. कई जगह पर योजना आधा-अधूरा, तो कहीं पूरा होने के बाद पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत में 245 वार्ड है, जिसमें 34 ऐसे वार्ड हैं, जहां पर अभी तक टावर बना है लेकिन टंकी नहीं लगी है. 17 वार्डों में मोटर खराब पड़ा हुआ है. 10 वार्डों में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है.