बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी: काले पानी की सजा भुगत रहे अशरफगंज के ग्रामीण, सड़क पर बह रहा नाला.. महामारी फैलने का सता रहा डर - Drain Water is Flowing on Road in Masaurhi

मसौढ़ी में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है (Drain Water is Flowing on Road in Masaurhi). लोग गंदे नाले के पानी के बीच रहने को मजूबर हैं. सालों से ग्रामीण गंदे नाली के पानी से परेशान हैं. ग्रामीण गंदे पानी से किसी भयंकर बीमारी फैलने को लेकर खौफजदा हैं.

घरों में घुसा नाले का पानी
घरों में घुसा नाले का पानी

By

Published : Jan 11, 2022, 5:32 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोग नाले के पानी को लेकर परेशान हैं (People Worried About Drain Water in Masaurhi) . या यूं कहे कि पिछले कई सालों से धनरूआ का अशरफगंज गांव काले पानी की सजा भुगत रहा है तो गलत नहीं होगा. क्योंकि, नाले का पानी से अब यहां पर महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीण महामारी फैलने को लेकर खौफजादा हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5908 मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी के धनरूआ प्रखंड के कोसुत पंचायत के अशरफगंज गांव में पिछले कई सालों से ग्रामीण नाली का पानी सड़क और घरों में फैलने की समस्या को लेकर भारी परेशानी झेल रहे हैं. अब हाल, यह है कि नाली का पानी दुर्गंध देने लगा है. जिसको लेकर, सभी घर के लोग परेशान हैं.

देखें रिपोर्ट.

नतीजन महामारी के खतरे से लोग खौफजदा हैं. बताया जा रहा है कि नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. और, पूरे मोहल्ले में जलजमाव हो चुका है. जिसके कारण, सभी ग्रामीण परेशान हैं. बताया जा रहा है कि पिछले साल विधायक फंड से नाली का निर्माण कराया गया था. लेकिन, उस, नाली से पानी की निकासी नहीं हुई. नाली ओवरफ्लो होकर पूरे सड़क पर भर गया है. जिससे, सड़क पर आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. और, अब वह नाले का पानी घरों में घुस रहा है. नाले का पानी दुर्गंध देने लगा है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, इस पूरे मामले में जनप्रतिनिधि, इस समस्या से दूर भागते नजर आ रहे हैं.


असरफगंज गांव में तकरीबन 100 घरों के लोग नाले के पानी से परेशान हैं. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. और अब, नाले का पानी दुर्गंध देने लगा है. जिसको लेकर, लोग घरों में किसी तरह से गुजर-बसर कर रहे हैं. यहां तक कि, अब घरों में पानी घुसने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 1 साल से हम सभी परेशान हैं. कोई प्रतिनिधि समस्या हल करने का तो दूर, परेशानी सुनने को भी तैयार नहीं है.

'अशरफगंज में जलजमाव की जानकारी हमें प्राप्त हुई है. पिछले साल हमने अपने फंड से नाली का निर्माण कराया था. कारण क्या है जिसकी जानकारी ले रहे हैं. जल निकासी के लिए विकल्प तलाश किया जा रहा है. जल्द ही जलजमाव से निजात दिला दिया जाएगा.'- रेखा देवी, विधायक, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें-तेजस्‍वी ने कहा- पहले से थी सीएम नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की आशंका

ये भी पढ़ें-पटना में पेड़ों की काउंटिंग के लिए वन विभाग चला रहा अभियान, वृक्ष की चौड़ाई और उम्र भी लिख रहे माली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details