पटनाः बिहार में इन दिनों मानसून सक्रिय है और इस वजह से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश लगातार देखने को मिल रही है. बरसात के समय में सामान्य तौर पर वायरल, फंगल और बैक्टीरियल बीमारियों का प्रकोप बढ़ (Viral Medical Problems ) जाता है और इन सब के पीछे जो प्रमुख वजह से निकल कर सामने आती है, वह है अनहाइजीन रहना. ऐसे में बरसात के समय स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता (How to Become Health In Rainy Season) के उद्देश्य से पीएमसीएच में बुधवार को रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की चिकित्सक डॉ शिखा रानीकी ओर से 400 से अधिक हाइजीन कीट का वितरण मरीजों और उनके परिजनों के बीच किया गया.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में अब तक चमकी बुखार के दस मामले, दो बच्चे पीकू वार्ड में हैं इलाजरत
हाइजीन किट का किया गया वितरणः डॉ शिखा रानी ने बताया कि कोरोना का मामला प्रदेश में एक बार फिर से बढ़ रहा है और बरसात का समय भी चल रहा है. इस मौसम में सामान्य दिनों की अपेक्षाकृत स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इस मौसम में जरा भी कहीं अन हाइजीन मेंटेन किया गया तो वह कई बीमारियों को ला देती है. उन्होंने बताया कि कीट में हैंड वॉश, नारियल तेल और मध है जिसे वह अस्पताल के पेशेंट के बीच वितरण कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह लोगों से अपील कर रही है कि हैंड वॉस का अधिक प्रयोग करें. बरसात के मौसम में खाने से पहले हैंडवाश जरूर करें साबुन लगाकर के नहाए और नहाने के बाद शरीर में नारियल तेल लगा लें ताकि स्किन मुलायम रहे और खाने में सुबह-सुबह मध का प्रयोग करें, इससे शरीर की पाचन क्रिया मजबूत होती है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.