बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना एम्स के डायरेक्टर बदले, डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने संभाला अतिरिक्त पदभार - etv live

एम्स पटना के डायरेक्टर का अतिरिक्त पदभार डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने संभाला है. डॉ वार्ष्णेय देवघर एम्स के निदेशक हैं (Deoghar AIIMS Director Dr. Saurabh Varshney). छह महीने तक या स्थायी निदेशक की नियुक्ति तक वे ही पटना एम्स के डायरेक्टर के पद पर रहेंगे. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना एम्स
पटना एम्स

By

Published : Dec 7, 2021, 10:08 PM IST

पटनाः एम्स पटना के डायरेक्टर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद (Director of AIIMS Patna) देवघर एम्स के निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने पदभार संभाला है. निवर्तमान निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह का कार्यकाल साेमवार को समाप्त हो गया. डॉ. सौरभ वार्ष्णेय को पटना एम्स के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें- पटना AIIMS का बड़ा शोध: 432 हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी का संगीत सुनने पर आती है गहरी नींद

मंगलवार को डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. मंगलवार को निवर्तमान निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह की उपस्थिति में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और इसके बाद देवघर लौट गए.

डॉ. सौरभ वार्ष्णेय छह माह या स्थायी निदेशक की नियुक्ति तक पटना एम्स का कार्यभार संभालेंगे. जानकारी दें कि डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ईएनटी सर्जन हैं. एम्स देवघर के पहले वे ऋषिकेश एम्स में ईएनटी के विभागाध्यक्ष थे. 65 वर्ष की आयु होने के कारण डॉ. प्रभात कुमार सिंह अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. अब वे पुन: एसजीपीजीआई लखनऊ में अपना योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें- अब दूर होगा गंजापन! सस्ता और टिकाऊ तरीका ढूंढ रहा पटना AIIMS

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details