बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव को लेकर RJD के प्रशिक्षण शिविर पर संशय - बिहार में पंचायत चुनाव

केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए राजद ने अपने पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने की योजना बनायी है. इसका खाका भी तैयार हो गया है लेकिन पंचायत चुनाव के कारण इसके टलने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर.

RJD
RJD

By

Published : Sep 8, 2021, 6:43 AM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने पदाधिकारियों को पार्टी की विचारधारा और एजेंडे को जनता के बीच ले जाने की ट्रेनिंग देने की योजना बनायी है. पटना (Patna) समेत चार प्रमंडल के प्रखंड और जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षण शिविर में इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी. हालांकि प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) की टाइमिंग को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. समझा जा रहा है कि पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की वजह से यह कार्यक्रम खटाई में पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: रोहतास: RJD विधायक ने EO की जमकर लगाई क्लास, मारे शर्म के हुए पानी-पानी

राष्ट्रीय जनता दल के प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों को बुलाया जाएगा. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्हें यह बताया जायेगा कि किस तरह से जनता के बीच इन मुद्दों को लेकर जाना है.

प्रशिक्षण के लिए पूरे बिहार को दो हिस्सों- उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार में बांटकर कार्यक्रम बन रहा है. हालांकि सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते में प्रशिक्षण शिविर का संभावित कार्यक्रम पंचायत चुनाव की वजह से खटाई में पड़ सकता है. इसका कारण यह है कि 24 सितंबर को पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा. पार्टी के प्रखंड और जिला पदाधिकारियों में से बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी पद के लिए पंचायत चुनाव में उम्मीदवार हैं.

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पटना प्रमंडल, मगध प्रमंडल, भागलपुर प्रमंडल और मुंगेर प्रमंडल के पार्टी पदाधिकारियों को पहले ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा. 8 सितंबर को ट्रेंनिंग शेड्यूल को लेकर फैसला हो सकता है.

ये भी पढ़ें: नीतीश पर 'तेज' प्रहार... बोले नेता प्रतिपक्ष - उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीतेगी RJD

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल का प्रशिक्षण शिविर इसके पहले भी कई बार टल चुका है. पिछले साल मार्च महीने में ही राजगीर में प्रशिक्षण शिविर की तैयारी थी लेकिन एन वक्त पर लॉकडाउन लगने की वजह से यह रद्द हो गया था. इसके बाद कई बार प्रशिक्षण शिविर की योजना बनी लेकिन हर बार यह किसी न किसी वजह से टालना पड़ा. इस बार पंचायत चुनाव की वजह से राजद के प्रशिक्षण शिविर पर आशंका के बादल हैं.

ये भी पढ़ें: RJD में शामिल हुए नेताओं ने नीतीश सरकार पर निकाली भड़ास, तेजस्वी बोले- 'भाई को भाई से लड़ाती है BJP'

ABOUT THE AUTHOR

...view details