पटना:प्रसार भारती (Prasar Bharati)के दूरदर्शन रिले केंद्रों का अस्तित्व अब धीरे-धीरे मिटने की कगार पर है. देश के कई राज्य सहित बिहार में भी कई दूरदर्शन के रिले सेंटर (Doordarshan Relay Center) को बंद किया जा रहा है. बिहार के बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, सिकंदरा और बांका समेत तमाम जिलों के दूरदर्शन केंद्र इस साल के अंत तक बंद हो जाएंगे.
दरअसल, दूरदर्शन के डीटीएच पर कार्यक्रम के प्रसारण के चलते रिले केंद्रों की अहमियत नहीं रह गई थी. इन केंद्रों से नाम मात्र का प्रसारण होता था. इस वजह से ऐसे रिले केंद्रों को सरकार ने बंद करने का निर्णय लिया था. उसी के तहत इन केंद्रों को बंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-क्या बंद होगा भागलपुर का दूरदर्शन केंद्र? जिला प्रशासन ने जारी किया है फरमान
बिहार के सहरसा जिला स्थित दूरदर्शन केंद्र 31 अक्टूबर से बंद हो जाएगा और धीरे-धीरे इस साल के अंत तक तमाम जिलों के दूरदर्शन रिले केंद्र को बंद कर दिया जाएगा. बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, बांका जिले के दूरदर्शन केंद्र का मेंटेनेंस केंद्र भागलपुर है. भागलपुर में पांच वाट का दूरदर्शन केंद्र 31 अक्टूबर से बंद हो जाएगा. देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में संचालित प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्र को तीन फेज में बंद करने का निर्णय लिया गया है.
31 अक्टूबर तक देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग शहरों के 152 दूरदर्शन रिले केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, 31 दिसंबर को बिहार के 15 जिले में स्थित केंद्रों सहित देश के सभी प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्रों को भी बंद कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने दूरदर्शन केंद्र बंद करने की अलग-अलग तारीख जारी कर दी है. पूरे देश में लगभग 466 दूरदर्शन केंद्र चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'डबल इंजन' सरकार में भी बिहार नहीं 'विशेष', UP चुनाव से ठीक पहले क्यों पीछे हटी JDU.. पढ़ें इनसाइड स्टोरी
बिहार के सहरसा सहित मुजफ्फरपुर और कटिहार में हाई पावर ट्रांसमीटर दूरदर्शन केंद्र संचालित है. जबकि बांका, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, सिकंदरा, औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, शेखपुरा, बेतिया, मोतिहारी और रामनगर में लो पावर (एलपीटी) दूरदर्शन केंद्र संचालित हैं. ये सभी केंद्र इस साल 31 दिसंबर को बंद हो जाएंगे.
बता दें कि 1959 में दूरदर्शन की शुरुआत की गई थी. हर शहर में दूरदर्शन के प्रसारण के लिए एक रिले सेंटर बनाए गए थे. एंटीना के जरिए टेलीविजन पर दूरदर्शन चैनल का प्रसारण होता था. दिन प्रतिदिन हालात बदले तो अब मौजूदा समय में डीटीएच प्लेटफार्म से दूरदर्शन सहित दूसरे चैनलों का भी प्रसारण हो रहा है. इस कारण से इन केंद्रों की जरूरत लगभग खत्म हो गई है. इसी के चलते रिले केंद्र को बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप के 54 केंद्रों में यथास्थिति बनी रहेगी.