बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में हो रही 'दूध भात वाली राजनीति', जानिए क्या है इसके पीछे का राज - etv bihar news

राजनीति में कौन सा शब्द कब तूल पकड़ ले कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही बिहार में हो रहा है. यहां पर 'दूध-भात' पर संग्राम सा छिड़ गया है. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला...

doodh bhat politics
doodh bhat politics

By

Published : Mar 4, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Mar 4, 2022, 4:40 PM IST

पटना :बिहार में आजकल दूध भात की राजनीति हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) और मंत्री लेसी सिंह 'दूध भात वाली राजनीति' करने में लगे हैं. दरअसल बुधवार को तेजस्वी यादव ने कहा था लेसी सिंह के लिए आपराधिक काम पर दूध-भात यानी पूरी छूट है. इसपर गुरुवार को लेसी सिंह (Minister Lesi Singh) ने पलटवार किया.

ये भी पढ़ें- लेसी सिंह का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- 'पहले बताएं कि दूध-भात खाने की उम्र में करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित की?'

'लेसी सिंह के लिए अपराध दूध भात' :दरअसल, तेजस्वी यादव ने बुधवार को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान जदयू नेत्री और बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. तेजस्वी यादव ने कहा था कि लेसी सिंह ऐसी मंत्री हैं, जिनका दूध भात है. उन्होंने कहा था कि मंत्री कुछ भी करें, लेकिन इनका कुछ नहीं होगा. लेसी सिंह के लिए गलत काम पर दूध-भात यानी पूरी छूट है. अपने भाई तेजप्रताप यादव की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बचपन में तेज प्रताप जी जब मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे, तब आउट होने के बाद भी उनसे हम लोग बल्ला नहीं लेते थे. वो दूध भात थे. उनके लिए सब माफ था.

'दूध-भात खाने की उम्र में करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित की?' : तेजस्वी यादव के बयान पर एक दिन बाद यानी गुरुवार को लेसी सिंह ने पलटवार किया. खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के घर में महिलाओं को अपमानित किया जाता है, इसलिए वो मुझे भी अपमानित कर रहे हैं. उनके घर में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, यह किसी से छुपा नहीं है. जहां तक दूध भात का सवाल है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि दूध भात खाने की उम्र में उन्होंने करोंड़ो की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली. लेसी सिंह ने कहा कि वे लोग तो सिर्फ केस, जेल और बेल में फंसे रहते हैं, पूरा परिवार जेल और बेल के चक्कर में लगा है. वो क्या दूसरों पर आरोप लगाएंगे.

लेसी सिंह पर क्या लगा है आरोप :पूर्णिया के सरसी में पूर्व जिला परिषद रिंटू सिंह की हत्या में लेसी सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगा है. नीरज झा हत्याकांड में भी लेसी सिंह का नाम परिजनों ने लिया था. इससे पहले नवंबर 2000 में चुनाव के दिन आरजेडी नेता बिन्नी की सिंह की हत्या में भी साजिश रचने का इल्जाम लेसी सिंह पर लगा था. मंत्री लेसी सिंह के पति मधुसूदन सिंह उर्फ बूटन सिंह थे, जिन्हें साल 2000 में बदमाशों ने पूर्णिया कोर्ट परिसर में गोलियों से भून डाला था. पति की मौत के बाद लेसी सिंह ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा.

तेजस्वी यादव की संपत्ति :2020 के विधानसभा चुनाव के हलफनामे में तेजस्वी यादव ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. तेजस्वी के पास 5.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के अनुसार 2015 में तेजस्वी यादव की संपत्ति 2.13 करोड़ रुपए की थी. 2020 में यह बढ़ कर 5.88 करोड़ रुपए की हो गई है. यानी कि पांच साल में उनकी संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपये के करीब बढ़ी. तेजस्वी यादव के ऊपर 11 केस भी हैं, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग, आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी के मामले हैं. सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि नौवीं पास तेजस्वी बिना कोई नौकरी या व्यवसाय किए 26 साल की उम्र में करोड़ों की 54 संपत्ति के मालिक कैसे हो गए?

ये भी पढ़ें -रिंटू सिंह हत्याकांड पर तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- मंत्री लेसी सिंह के भतीजे की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 4, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details