बिहार

bihar

ETV Bharat / city

डॉग स्क्वायड की टीम ने बरामद की अवैध शराब, एक गिरफ्तार - राघवेन्द्र झा

पटना स्थित गांधी मैदान के अन्य इलाकों में पुलिस को मिली अवैध शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी की. इसके बाबत पुलिस को डाॉग स्क्वायड की मदद से शौचालय में छिपी शराब की एक खेप बरामद की है.

बरामद शराब

By

Published : Mar 19, 2019, 1:04 PM IST

पटना: होली नजदीक आते ही सूबे में शराब माफियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत डॉग स्क्वायड की टीम ने पटना पुलिस के साथ सालिमपुर अहरा और बंपर टोला इलाके की सघन तलाशी ली. डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन के दौरान बंपर टोला इलाके के शौचालय में छिपा कर रखी देशी शराब की खेप बरामद की है. साथ ही सालिमपुर अहरा इलाके में शराब पी रहे एक युवक को हिरासत में लिया है.

तेलांगाना से लाया गया डाग स्क्वायड की टीम

डॉग स्क्वायड की टीम को विशेष कर तेलांगाना से बुलाया गया है. टीम में शामिल माही नाम के डॉग ने देशी शराब के पाउच को सूंघ कर बरामद कर लिय. दरअसल, होली को लेकर पटना पुलिस ने अभियान चला रखा. वहीं डॉग स्क्वायड टीम के साथ साथ संदिग्ध जगहों पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

छापेमारी करती पुलिस

एएसआई को मिली थी जानकारी

वहीं बाबत गाँधी मैदान थाना के एएसआई राघवेंद्र झा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होली को लेकर शराब की खेप इलाके में लाई गई थी. डॉग स्क्वायड टीम की मदद से इस खेत को बरामद किया गया. साथ ही अंग्रेजी शराब की एक बोतल के साथ एक व्यक्ति को शराब के नशे में पटना के सालिमपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

अन्य इलाकों में भी अभियान जारी

गांधी मैदान थाना के अलावा इस टीम ने अन्य इलाकों में भी शराब चेकिंग का अभियान चलाया गया. पुलिस हर संदिग्ध इलाकों और घर-गलियों की जांच पटना की जा रही है. पुलिस की टीम में डॉग स्क्वायड की टीम के साथ-साथ की इस सघन चेकिंग अभियान में गांधी मैदान थाने के महिला और पुलिस बल भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details