बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: राशन कार्ड से जुड़े आवेदनों पर DM कुमार रवि ने दी जानकारी-60% राशन कार्ड हुए जेनरेट - Lockdown

सीएम नीतीश के आदेश के बाद 19 अप्रैल 2020 से जारी हुई अधिसूचना के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों से 75 हजार आवेदन और शहरी क्षेत्रों से 1 लाख 20 हजार राशन कार्ड बनवाने के आवेदन मिले हैं. डीएम कुमार रवि ने इसकी जानकारी दी.

DM Kumar Ravi
DM Kumar Ravi

By

Published : May 14, 2020, 11:21 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के इस आपदा के समय जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें कम दामों पर राशन नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन को कुछ हफ्ते पहले आदेश भी जारी किया था. सीएम ने आदेश दिया था कि जिनकेे पास राशन कार्ड नहीं हैं उनके राशन कार्ड जल्द से जल्द बनवाए जाएं,ताकि राशन कार्ड धारकों को बहुत सी योजनाएं और लाभ मिल सके. डीएम कुमार रवि ने बताया कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों से 75 हजार आवेदन और शहरी क्षेत्रों से 1 लाख 20 हजार राशन कार्ड बनवाने के आवेदन मिले हैं.

राशन कार्ड बनवाने को लेकर दिए गए आवेदन का 60% काम लगभग पूरा
डीएम ने बताया कि पहले से अस्वीकृत राशन कार्ड की समीक्षा की जा रही है. इसकी कुल संख्या 75 हजार है. इन अस्वीकृत राशन कार्ड का सर्वेक्षण जीविका दीदियों के जरिए किया जा रहा है और अन्य आवेदनों पर भी नगर निकाय की ओर से सर्वेक्षण कार्यों की शुरुआत की गई है. कुमार रवि ने बताया कि लोगों के राशन कार्ड बनवाने को लेकर दिए गए आवेदन का 60% राशन कार्ड जेनरेट किया जा चुका हैं. 40% राशन कार्ड को लेकर प्रक्रिया जारी है.

सीएम नीतीश के आदेश के बाद 19 अप्रैल 2020 से जारी हुई अधिसूचना
बता दें कि 19 अप्रैल 2020 से जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है उन्होंने अपने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किए हैं. दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉक डाउन के मद्देनजर राशन कार्ड से वंचित लोगों के कार्ड बनवाने के आदेश जारी किए थे. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details