बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा की गाइडलाइन जारी: पटना के पंडालों में डीजे पर डीएम ने लगाया प्रतिबंध - etv bharat news

पटना में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना जिले के सभी थानों के थानेदार और पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार (Hindi Bhawan Auditorium Patna ) में बैठक की गई. इस मौके पर त्योहारों को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.

पटना
पटना

By

Published : Sep 23, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 12:27 PM IST

पटना:बिहार के पटना स्थित हिंदी भवन सभागार मेंजिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (DM Dr Chandrashekhar Singh) की अध्यक्षता में आने वाले त्योहार दुर्गा पूजा दशहरा और छठ की तैयारियों को लेकर पटना जिले के सभी थानों के थानेदार और पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की गई. इस बैठक के दौरान पटना जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा दशहरा छठ के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम रखने के आदेश जारी करने के साथ-साथ दुर्गा पूजा मेला घूमने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो. इसका मुकम्मल इंतजाम करने के आदेश पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों को जारी किया है.

ये भी पढ़ें-दो दिन पहले दुर्गा पूजा देखने आया था घर... मेला देखने गया... हुआ कत्ल

दुर्गा पूजा की गाइडलाइन जारी हो गई है. देखें वीडियो



जिलाधिकारी ने बताया: बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कोई भी दुर्गा पूजा पंडाल 40 फीट से ज्यादा ऊंचाई का नहीं बनेगा और उन पंडालों में 20 फीट से अधिक मां दुर्गे की प्रतिमा को स्थापित नहीं किया जाएगा और इस वर्ष भी पूजा पंडालों के साथ-साथ विसर्जन के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध (DJ Banned during Durga Puja immersion) रहेगा. इस पूरी बैठक की जानकारी देते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि सुरक्षा को देखते हुए दुर्गा पूजा दशहरा और छठ के दौरान सड़कों पर और गंगा घाटों पर भूलेख कोर्स के साथ-साथ मैं स्टेट रैंक के अधिकारियों का डिप्लॉयमेंट किया जा रहा है. इसके साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान रात में घूमने वाले लोगों को विशेष तौर पर सुरक्षा देने के आदेश पटना पुलिस के अधिकारियों को जारी किए गए है. पटना जिले में जो भी शैडो एरिया है उन इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाने मामले को लेकर विशेष अभियान चलाकर तीन दिनों के अंदर उन इलाकों को रोशन करने के आदेश जारी किए गए हैं.




विसर्जन को लेकर नए रूटों के चयन की चल रही तैयारी:विसर्जन के दौरान पूजा समितियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसको लेकर राजधानी पटना में हाल के दिनों में बनाए गए नए रूटों के जरिए विसर्जन स्थल तक जाने को लेकर भी इस बैठक में पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पटना जिलाधिकारी ने चर्चा की और इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी राजधानी पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट नमामि गंगे प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं और पूजा समितियों को विसर्जन के दौरान कोई कठिनाई न हो इसको लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई है और दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों और चौक चौराहों पर सुरक्षा में मुकम्मल तौर पर पटना पुलिस के जवानों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों जयपुर से नियुक्ति के लिए जल्द ही जॉइंट आर्डर निकाला जाएगा.


दुर्गा पूजा पंडालों के क्या है मानक:वही दुर्गा पूजा पंडाल मानक मामले की जानकारी देते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पटना जिला के सभी पूजा पंडाल आयोजकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है और जारी आदेश में पूजा पंडाल आयोजकों को यह जानकारी दी गई है कि पटना जिले में कोई भी दुर्गा पूजा पंडाल 40 फीट से ज्यादा ऊंचाई का नहीं बनेगा और उन पंडालों में 20 फीट से अधिक मां दुर्गे की प्रतिमा को स्थापित नहीं किया जाएगा और इस वर्ष भी पूजा पंडालों के साथ-साथ विसर्जन के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया हालांकि पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी गई है.

"पटना जिले में कोई भी दुर्गा पूजा पंडाल 40 फीट से ज्यादा ऊंचाई का नहीं बनेगा और उन पंडालों में 20 फीट से अधिक मां दुर्गे की प्रतिमा को स्थापित नहीं किया जाएगा और इस वर्ष भी पूजा पंडालों के साथ-साथ विसर्जन के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया "- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी पटना

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में चंदा को लेकर दुकानदार की पिटाई, बदमाशों ने किया लहू लुहान

Last Updated : Sep 23, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details