बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण, मॉनिटरिंग करने का दिया निर्देश - प्रमंडलीय आयुक्त ने किया निरीक्षण

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाया गया है.

घाटों का किया निरीक्षण
घाटों का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 18, 2020, 9:35 PM IST

पटना:श्रद्धा भक्ति और लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के सुरक्षित और सुचारू संपादन सुनिश्चित कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया.

कलेक्ट्रेट घाट का निरीक्षण
इस क्रम में आयुक्त ने गांधी घाट, बंशी घाट, कृष्णा घाट, काली घाट, महेंद्रू घाट, कलेक्ट्रेट घाट का निरीक्षण किया. आयुक्त ने महेंद्रू घाट पर निर्माणाधीन वैकल्पिक पुल के प्रगति और मजबूतीकरण की स्थिति का निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित करने का निर्देश दिया.

गंगाजल का वितरण
आयुक्त ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए छठ घाटों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने और छठ व्रतियों को यथा संभव अपने घर में ही छठ पूजा करने की अपील की है. इस निमित्त श्रद्धालु छठ भक्तों के लिए उनके घर के नजदीक ही गंगाजल का वितरण नगर निगम के माध्यम से लगातार किया जा रहा है.

वाहनों की आवाजाही पर रोक
मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त को प्रमंडलीय आयुक्त ने गंगाजल के वितरण कार्य का प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. छठ घाटों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाया गया है. इसके लिए ट्रैफिक प्लान बना कर आम लोगों के बीच प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है.

एनडीआरएफ की टीम तैनात
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने और 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा है. नदियों में निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाया गया है. नदी घाट पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
प्रमंडलीय आयुक्त ने घाटों पर विधि-व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण पूजा के आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त के साथ नगर आयुक्त पटना नगर निगम हिमांशु शर्मा, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर नितिन कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details