बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार को-ऑपरेटिव सोसाइटी रूल्स को हाईकोर्ट ने किया रद्द, चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ का फैसला - etv news

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने रूल 7(4) को रद्द कर दिया. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने लक्ष्मीकांत शर्मा व अन्य के मामलों पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था जिसे आज सुनाया गया.

संजय करोल की खंडपीठ ने रूल 7(4) को रद्द किया
संजय करोल की खंडपीठ ने रूल 7(4) को रद्द किया

By

Published : Nov 30, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 10:53 PM IST

पटना: पैक्स का सदस्य बनाये जाने के संबंध में बिहार को-ऑपरेटिव सोसाइटीरूल्स (Bihar Cooperative Society Rules), 1959 के रूल 7(4) को भारत के संविधान और कोऑपरेटिव एक्ट को लेकर दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई कर फैसला सुनाया. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने रूल 7(4) को रद्द कर दिया.

ये भी पढ़ें-बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, तारकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में शीतकालीन सत्र को लेकर मंथन

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने लक्ष्मीकांत शर्मा व अन्य के मामलों पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था जिसे आज सुनाया गया. वर्ष 2008 में किये गए संशोधन के तहत रूल 7(4) के अनुसार किसी को पैक्स का सदस्य बनाने में बिलंब हो रहा है तो उस व्यक्ति के द्वारा पैसा जमा करने और शपथ पत्र दाखिल करने के बाद सदस्य बनाया जा सकता था. याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता तुहिन शंकर ने बताया कि कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एक संवैधानिक आदेश को अनाधिकृत तौर से हटाया नहीं जा सकता है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 'अंधे' हुए 25 मरीज, बोले स्वास्थ्य मंत्री- 'नहीं बचेंगे गुनहगार'

अधिक से अधिक दायरे में रहकर नियंत्रण या पर्यवेक्षण किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में तो किसी से भी शपथ पत्र लेकर बगैर मैनेजिंग कमेटी गए या सुने ही पैक्स का सदस्य बनाया जा सकता है. कोर्ट का यह भी मानना था कि संशोधित नियम में अपील का भी प्रावधान नहीं किया गया है और पीड़ित पक्ष बगैर किसी निवारण के नहीं रह सकता है.

अधिवक्ता तुहिन शंकर ने बताया कि यह संशोधन भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(1)(सी), 43(बी) और 243(जेड एल) तथा बिहार कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट, 1935 का संशोधन के जरिये सदस्य बनाने का अधिकार प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोऑपरेटिव सोसाइटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार व डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव ऑफिसर को दिया गया था.

ये भी पढ़ें-गोपालजी ठाकुर ने दिल्ली में की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, बाढ़ के स्थाई समाधान की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 30, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details