पटनाःबिहार की सत्ताधारी दल जदयू में लगातार संगठन को मजबूत करने को लेकर कवायद (District Level Leaders Of JDU Review Meeting In Patna) हो रहा है. पार्टी की ओर से 2024 और 2025 को लेकर अभी से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया जा रहा है. इसको लेकर जदयू के जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों की बैठक इन दिनों पार्टी कार्यालय में चल रही है. पहले फेज में 7 मई तक यह बैठक चलेगी. जदयू के मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) प्रत्येक दिन 5 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
पढ़ें- तो क्या JDU ने मान लिया.. ललन और RCP कर रहे गुटबाजी? नीतीश ही सर्वमान्य नेता
पंचायत के कार्यकर्ताओं से लिया जायेगा फीडबैकःवासुदेव कुशवाहा ने कहा कि बैठक में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ पंचायत स्तर पर पार्टी की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रत्येक गांव में 10-10 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है. उसका सत्यापन शुरू कर दिया गया है. जदयू मुख्यालय प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक दिन 5-5 जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक से पार्टी संगठन को मजबूत करने के हर पहलुओं पर चर्चा की जाती है.