बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना : अलर्ट मोड पर प्रशासन, DM और SSP ने ग्राउंड जीरो पर जाकर किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त के साथ-साथ पटना नगर निगम के संबंधित सभी अधिकारियों को पानी निकासी को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सभी संप हाउस को 24 घंटे चलाने का आदेश जारी किया है.

प्रशासन

By

Published : Sep 28, 2019, 11:00 PM IST

पटना: राजधानी पटना में मौसम विभाग ने 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई. वहीं, राजधानी पटना में हो रही लगातार बारिश को लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्क दिख रहा है. इस बाबत पटना जिला अधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने नगर निगम की टीम के साथ पटना कुर्जी संप हाउस से लेकर एनआईटी घाट संप हाउस तक का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने दिया विशेष आदेश
इस दौरान जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त के साथ-साथ पटना नगर निगम के संबंधित सभी अधिकारियों को पानी निकासी को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सभी संप हाउस को 24 घंटे चलाने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने का आदेश दिया है.

अलर्ट मोड में जिला प्रशासन

लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना के सभी गंगा घाटों पर पटना पुलिस को सतर्क रहने के आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य का आदेश जारी कर दिया गया है. लोगों की सुविधा के लिए सूखा राशन, बच्चों के दूध, पीने का पानी, मोमबत्ती और अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

जायजा लेते डीएम और एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details