पटना:पीयू हॉस्टल के छात्रों के हंगामे के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की कंडनेशन मीटिंग गुरुवार या शुक्रवार को की जाएगी. इस बैठक में जो भी मामले हैं उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.
पटना: जिला प्रशासन और PU प्रशासन की होगी बैठक, सुलझाए जाएंगे मामले
पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया है कि अभी तक इस मामले में कुल 28 छात्रों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि 43 छात्रों पर नामजद एफआईआर किया जा चुका है.
43 छात्रों पर FIR दर्ज
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया है कि अभी तक इस मामले में कुल 28 छात्रों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि 43 छात्रों पर नामजद एफआईआर किया जा चुका है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार की रात पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल के छात्रों ने स्थानीय लोगों पर जमकर पत्थरबाजी की थी. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं थीं. छात्रों के हंगामे के बाद स्थानीय भी उग्र हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अशोक राजपथ और पटना यूनिवर्सिटी बोर्ड पर जमकर पत्थरबाजी की थी, इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.