बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: जिला प्रशासन और PU प्रशासन की होगी बैठक, सुलझाए जाएंगे मामले - pu hostels

पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया है कि अभी तक इस मामले में कुल 28 छात्रों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि 43 छात्रों पर नामजद एफआईआर किया जा चुका है.

डीएम कुमार रवि

By

Published : Sep 18, 2019, 11:39 PM IST

पटना:पीयू हॉस्टल के छात्रों के हंगामे के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की कंडनेशन मीटिंग गुरुवार या शुक्रवार को की जाएगी. इस बैठक में जो भी मामले हैं उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक का बयान

43 छात्रों पर FIR दर्ज
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया है कि अभी तक इस मामले में कुल 28 छात्रों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि 43 छात्रों पर नामजद एफआईआर किया जा चुका है.

क्या है मामला
गौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार की रात पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल के छात्रों ने स्थानीय लोगों पर जमकर पत्थरबाजी की थी. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं थीं. छात्रों के हंगामे के बाद स्थानीय भी उग्र हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अशोक राजपथ और पटना यूनिवर्सिटी बोर्ड पर जमकर पत्थरबाजी की थी, इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details