पटना:मोकामा विधानसभा उप चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा, इस पर मंथन शुरू हाे गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से राय शुमारी शुरू कर दी है. गुरुवार काे मोकामा मोकामा स्टेशन मार्ग स्थित एक होटल में संजय जायसवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगातार मिलने-जुलने का कार्यक्रम चल रहा है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पहुंचे हैं. बंद कमरे में उनसे मंत्रणा की जा रही है. बता दें कि अनंत सिंह की विधायकी समाप्त हाेने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. (BJP candidate in Mokama byelection).
इसे भी पढ़ेंः बिहार में उपचुनाव: गोपालगंज-मोकामा में नीतीश तेजस्वी का पहला लिटमस टेस्ट
छह नामों पर हो रही चर्चाः मोकामा विधानसभा उपचुनाव के संभावित प्रत्याशी पर मंथन चल रहा है. मोकामा विधानसभा उपचुनाव के संभावित प्रत्याशियों में कुल छह लोगों का नाम सामने आ रहा है, जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह, हाथीदह बुजुर्ग के मुखिया शशि शंकर शर्मा उर्फ गुड्डी, मोकामा प्रखंड के मोर के रहने वाले मनोज सिंह, मनोज मोलदियार तथा मोकामा वाले नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह का नाम है.