बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश कुमार में PM और राष्ट्रपति बनने की योग्यता, लेकिन नहीं है लालायित- श्रवण कुमार - etv bihar news

ग्रामीण विकास विभाग (Bihar Rural Development Department) मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा को निराधार बताया है, उन्होंने कहा कि ये अफवाह है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Jun 9, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 8:55 AM IST

पटना:ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने राष्ट्रपति पद को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बारे में कहा है कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. चर्चा तो हमेशा चलते रहती है. लोगों की सोच का हम क्या कर सकते हैं. लेकिन नीतीश कुमार लालायित (Discussion of Nitish Kumar being made President) नहीं हैं, कि उन्हें राष्ट्रपति बना दिया जाए, या प्रधानमंत्री बना दिया जाए. जहां तक योग्यता की बात है, तो हर प्रकार की योग्यता उनमें है. योग्यता में कहां कमी है, बिहार के लोगों को 15-16 सालों से सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लोग उनको मौका देंगे तब तक वो बिहार की जनता का सेवा करते रहेंगे. लेकिन, फिलहाल राष्ट्रपति को लेकर हो रही चर्चा में कोई दम नहीं है, हमेशा इस तरह की चर्चा होते रहती है.

ये भी पढ़ें-मुंबई में 3 मंजिला इमारत ढहने का मामला: बिहार के मजदूर की मौत पर सीएम ने जताया शोक

'सीएम नीतीश कुमार जी के बारे में इस तरह की हवा बराबर चलते रहती है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बिहार की जनता को वो खिदमत कर रहे हैं. आगे भी सेवा करते रहेंगे. वो हमेशा कहते हैं कि बिहार की जनता जबत चाहेगी हम उनका खिदमत करते रहेंगे. उनके मन में कोई चाहत नहीं है कि हम प्रधानमंत्री बन जाएं, राष्ट्रपति बन जाएं या और कुछ बन जाएं. उनके मन में कोई चाहत नहीं है. लेकिन ये खबरें चलते रहती है.'- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास

राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही गुरुवार को इस शीर्ष संवैधानिक पद के योग्य उम्मीदवारों को लेकर राजनीतिक हलकों से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई. इन चर्चाओं, विशेषकर सोशल मीडिया में उम्मीदवार के रूप में जिन नेताओं या हस्तियों के नाम की चर्चा सबसे अधिक उनमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से लेकर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं.

18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव:गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने आज घोषणा की कि अगला राष्ट्रपति निर्वाचित करने के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी. इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे. लोकसभा और राज्यसभा के साथ-साथ कई राज्य विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संख्या बल को देखते हुए केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी आगामी चुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत आसानी से सुनिश्चित करने की स्थिति में है.

ये भी पढ़ें-MLC Election: जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट देकर JDU ने किया ट्रेंड सेट, दूसरे दलों की भी बनी मजबूरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 10, 2022, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details