पटना:ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने राष्ट्रपति पद को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बारे में कहा है कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. चर्चा तो हमेशा चलते रहती है. लोगों की सोच का हम क्या कर सकते हैं. लेकिन नीतीश कुमार लालायित (Discussion of Nitish Kumar being made President) नहीं हैं, कि उन्हें राष्ट्रपति बना दिया जाए, या प्रधानमंत्री बना दिया जाए. जहां तक योग्यता की बात है, तो हर प्रकार की योग्यता उनमें है. योग्यता में कहां कमी है, बिहार के लोगों को 15-16 सालों से सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लोग उनको मौका देंगे तब तक वो बिहार की जनता का सेवा करते रहेंगे. लेकिन, फिलहाल राष्ट्रपति को लेकर हो रही चर्चा में कोई दम नहीं है, हमेशा इस तरह की चर्चा होते रहती है.
ये भी पढ़ें-मुंबई में 3 मंजिला इमारत ढहने का मामला: बिहार के मजदूर की मौत पर सीएम ने जताया शोक
'सीएम नीतीश कुमार जी के बारे में इस तरह की हवा बराबर चलते रहती है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बिहार की जनता को वो खिदमत कर रहे हैं. आगे भी सेवा करते रहेंगे. वो हमेशा कहते हैं कि बिहार की जनता जबत चाहेगी हम उनका खिदमत करते रहेंगे. उनके मन में कोई चाहत नहीं है कि हम प्रधानमंत्री बन जाएं, राष्ट्रपति बन जाएं या और कुछ बन जाएं. उनके मन में कोई चाहत नहीं है. लेकिन ये खबरें चलते रहती है.'- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास