बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू, राबड़ी आवास पहुंचे शिवचंद्र राम - प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन.

आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि पार्टी जिस पर भरोसा करेगी, हम उनके साथ होंगे. आज पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगनी है.

शिवचंद्र राम पहुंचे राबड़ी आवास

By

Published : Nov 25, 2019, 1:02 PM IST

पटना: राजधानी से बड़ी खबर आ रही है. आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर राबड़ी आवास पर नामों की चर्चा शुरू हो चुकी है. इसको लेकर पार्टी के कई विधायक उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.

शिवचंद्र राम, आरजेडी विधायक

प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर चर्चा शुरू
सोमवार सुबह पार्टी के विधायक शिवचंद्र राम प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा को लेकर राबड़ी आवास पहुंचे हैं. वह राबड़ी देवी से मुलाकात कर रहे हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी जिस पर भरोसा करेगी, हम उनके साथ होंगे. आज पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगनी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पार्टी को भरोसा है. इनके ही नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं. जो अच्छा काम करेगा पार्टी उस पर ही भरोसा करती है. पार्टी जिसे नेतृत्व देगी. उनके ही नेतृत्व में हम लोग काम करेंगे.

RJD प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू, शिवचंद्र राम पहुंचे राबड़ी आवास

जगदानंद सिंह बनाए जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष- सूत्र
राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जगदानंद सिंह पार्टी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जगदानंद सिंह की ताजपोशी तय मानी जा रही है. इसकी औपचारिक घोषणा होना मात्र शेष है. इसके लिए उनकी ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. आज दोपहर एक बजे पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details