पटना:बिहार में अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) के साथ कुल 30 मंत्री हैं. लेकिन विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से 35 से 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ऐसे तो पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने इस महीने के अंत में पटना आ रहे हैं. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार से भी जेपी नड्डा की मुलाकात हो सकती है और वो मीटिंग में मंत्रिमंडल विस्तार की बात आगे बढ़ा सकते हैं. बिहार मंत्रिमंडल से मुकेश सहनी को बाहर निकाले जाने के बाद फिलहाल बीजेपी के 16, जदयू के सीएम समेत 13 और हम के एक मंत्री सरकार में हैं.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, बिहार मंत्रिमंडल से होगी मुकेश सहनी की छुट्टी
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट :बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं. अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद अब सदस्यों की संख्या 242 रह गयी है. विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से 35 के 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. वीआईपी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे तो उसी समय यह चर्चा थी कि उसमें से एक को मंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ बीजेपी में बड़े उलटफेर भी हो सकते हैं. मंत्रिमंडल सुगबुगाहट की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि इस महीने के अंत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने पटना आ रहे हैं और जेपी नड्डा का नीतीश कुमार से मुलाकात हो सकती है और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बात आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
'जेपी नड्डा पटना में कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पार्टी की बैठक करेंगे, वहीं गंगा प्रसाद की पुस्तक का लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात होगी. मंत्रिमंडल सहित कई मुद्दों पर बातचीत भी होगी.'- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी
'जब भी बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता आते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जरूर मिलते हैं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं तो नीतीश कुमार से मुलाकात हो सकती है.'- अभिषेक झा, प्रवक्ता जदयू
'मंत्रिमंडल विस्तार का अधिकार केंद्र में प्रधानमंत्री का है और बिहार में मुख्यमंत्री का. यदि मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो आप लोगों को जानकारी दे दी जाएगी.'- उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा की हो सकती है CM नीतीश से मुलाकात :मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद ही होगा. लेकिन उसके लिए तैयारी अब शुरू हो जाएगी. बीजेपी के कई मंत्रियों को परफॉर्मेंस के आधार पर बाहर का रास्ता दिखाने की बात भी होती रही है, वहीं उपमुख्यमंत्री में भी फेरबदल होने की चर्चा होती रही है. विधानसभा अध्यक्ष को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा 1 साल में राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम करा चुके हैं. ऐसे में इन्हें भी नई जिम्मेवारी देने की चर्चा हो रही है.
जेपी नड्डा पटना आएंगे :गौरतलब है किबीजेपी कोटे के एक मंत्री लंबे समय से बीमार भी चल रहे हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है. दूसरी तरफ जदयू में भी कुछ नए चेहरे को मौका मिल सकता है. हालांकि ऐसा तब होगा जब नीतीश कुमार और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच सहमति बनेगी. ऐसे लंबे समय से बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होती रही है, मुकेश सहनी के मंत्रिमंडल से निकाले जाने और 3 वीआईपी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद यह माना जा रहा था कि एक विधायक को मंत्री पद दिया जाएगा. लेकिन विधान परिषद चुनाव और फिर उसके बाद राष्ट्रपति चुनाव के कारण टलता रहा है. ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद ही होगा. और ऐसे में जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं और नीतीश कुमार से मुलाकात होगी तो तय है मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात आगे बढ़ेगी.