बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'BJP को सत्ता से ही नहीं, समाज से पूरी तरह बेदखल करना हमारा लक्ष्य' - ईटीवी बिहार न्यूज

दीपांकर भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार से मुलाकात के एक दिन बाद दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि उनका लक्ष्य बीजेपी के सिर्फ सत्ता से ही नहीं, बल्कि समाज से पूरी तरह बेदखल करना है. आगे पढ़ें पूरी खबर

Dipankar Bhattacharya
Dipankar Bhattacharya

By

Published : Sep 8, 2022, 10:36 PM IST

पटना : भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (CPI ML Dipankar Bhattacharya) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को न केवल देश की सत्ता से बेदखल करना है बल्कि उसे पूरी तरह समाज से बेदखल कर देना (Dipankar Bhattacharya Attack On BJP)है. उन्होंने कहा कि बिहार ने जो रास्ता दिखलाया है यदि उस पर हम मजबूती से आगे बढ़े तो निश्चित रूप से भाजपा की विपदा से देश को मुक्ति मिल सकती है.

ये भी पढ़ें - दीपांकर भट्टाचार्य का तंज- 'BJP जनसंख्या नियंत्रण की हिमायती, लेकिन RSS चाहता है बढ़नी चाहिए हिंदुओं की आबादी'

भट्टाचार्य 12 वें पटना जिला सम्मेलन के अवसर पर फुलवारी शरीफ के किसान पैराडाइज में आयोजित नागरिक कन्वेंशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे. उनसे बातचीत में हमने साफ-साफ कहा कि आरएसएस, भाजपा जो देश बेचने वाली ताकत है, के खिलाफ बिहार ने जो संदेश दिया है वह बहुत महत्वपूर्ण है.

''आज भाजपा के खिलाफ हम दो तरह का विपक्ष देख रहे हैं. एक विपक्षी पार्टियों का बनता मोर्चा है तो दूसरा सड़कों पर जन आंदोलन करते हुए विभिन्न तबके हैं. ऐसे आंदोलनों के साथ यदि विपक्षी पार्टियों की एकता बने तो निश्चित रूप से हम 2024 में पूरे देश से भाजपा का सफाया कर पाने में सफल हो सकते हैं.'' - दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, भाकपा (माले)

भट्टाचार्य ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि 2005 से बिहार में भाजपा के साथ नीतीश कुमार सरकार चला रहे थे. अब यह सरकार लाल झंडे और राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग से चल रही है, इसलिए सरकार की कार्य नीति में फर्क दिखना चाहिए. केवल सीबीआई के छापे पर नहीं बल्कि एनआईए के छापे पर भी महागठबंधन को बोलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि नौजवानों के भीतर रोजगार की चाहत है उसे सरकार पूरी करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details