पटना:बिहटा के राघोपुर में बने डिजिटल सेल्फ मोड बैंकिंग (Digital Self Mode Banking in Bihta) के तहत जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे एवं स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन होने के बाद केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसद ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर बैंक का कार्य का शुभारंभ किया. डिजिटल बैंक में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि का पता करने पासबुक प्रिंटिंग कराने पैसे भेजने के अलावा क्रेडिट डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः शिविर लगाकर लोगों को डिजिटल बैंकिग की दी गयी जानकारी
डिजिटल बैंकिंग सुविधाः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प सभी छोटे बड़े व्यापारियों को एक साथ लेकर चलने का है. आज सभी व्यापारियों के पास डिजिटल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है. इस डिजिटल सेल्फ मोड बैंकिंग की शुरुआत होने से लोगों को और बेहतर कार्य करने का मौका मिलेगा. एक सब्जी बेचने वाली महिला भी डिजिटल बैंकिंग के तहत व्यापार कर रही है. डिजिटल बैंकिंग, देश ही नहीं पूरी दुनिया में चल रही है.
लोगों का समय बचेगाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटियों को बड़ी सौगात (Nityanand Rai said PM gave gift to daughters) दी है. जहां पूरे देश भर में 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की गई है. इस बैंक काे पूरी तरह बेटियों के द्वारा संचालित किया जाएगा. इसकी शुरुआत होने से सभी वर्गों को काफी फायदा मिलेगा. इस बैंकिंग के जरिए लोगों का समय भी बचेगा. प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया था उसे वह पूरा कर रहे हैं. महिला सशक्तीकरण को लेकर यह कार्य काफी अच्छा है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ेंः 'शिक्षा, क्षमता और उद्यमिता की बदौलत बिहार बन सकता है सर्वश्रेष्ठ', IPS विकास वैभव का बयान
"इस डिजिटल सेल्फ मोड बैंकिंग की शुरुआत होने से लोगों को और बेहतर कार्य करने का मौका मिलेगा. एक सब्जी बेचने वाली महिला भी डिजिटल बैंकिंग के तहत व्यापार कर रही है. डिजिटल बैंकिंग, देश ही नहीं पूरी दुनिया में चल रही है"-अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री