पटना:बिहार मेंभूमि राजस्व एवं सुधार विभाग अब बिहार में डिजिटल राजस्व नक्शा को घर-घर (Digital Revenue Map Will Be Delivered House in Bihar) पहुंचाएगा. इसके लिए विभाग ऑन लाइन इसकी बिक्री करेगा और घर-घर डाक विभाग डिजिटल राजस्व नक्शा भिजवाएगा. जिसका चार्ज 185 रुपये रखा गया है. भूमि राजस्व एवं सुधार विभाग मंत्री ने कहा कि चार्ज में पोस्टल चार्ज भी जुड़ा हुआ है. विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने इस सेवा की शुरुआत की है. मंत्री ने दावा किया कि बिहार पहला राज्य है जहां हम लोगो ने लोगों के डिमांड पर नक्शा उनके घर-घर तक पहुंचाएगा.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद राजस्व भूमि सुधार विभाग ने रद्द किया CO का तबादला
बिहार में घर घर पहुंचाया जाएगा डिजिटल राजस्व नक्शा :राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा विभाग में डिजिटल काम हो और लोगों को सर्व सुलभ इस तरह के नक्शे उपलब्ध हो, उसको लेकर हम लोगों ने इसकी शुरुआत की है. हम चाहेंगे कि बिहार में भूमि विवाद जिस तरह से बढ़े हैं, उसको ज्यादा से ज्यादा सुलझाने का काम विभागीय अधिकारी करें. नक्शा भी इसमें लोगो को मदद करेगा.