बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार-झारखंड युवा महोत्सव 2019 कार्यक्रम का आयोजन, DGP गुप्तेश्वर पांडे रहे चीफ गेस्ट - patna news

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि युवाओं में बड़ी सोच पैदा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मन पर काबू रखना सीख जाता है वह सफल हो जाता है.

bihar-jharkhand-youth-festival
bihar-jharkhand-youth-festival

By

Published : Dec 15, 2019, 10:11 PM IST

पटना: राजधानी के गांधी मैदान में बिहार-झारखंड युवा महोत्सव 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीआईजी गुप्तेश्वर पांडे ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के सभी 62 जिलों से आए युवाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी लंदन से आए मृणाल चक्रवर्ती ने युवाओं को मानसिक मजबूती के टिप्स दिए.

'युवाओं में बड़ी सोच पैदा करने की जरूरत'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि युवाओं में बड़ी सोच पैदा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मन पर काबू रखना सीख जाता है वह सफल हो जाता है. जो मनुष्य मन के बताए रास्ते पर चलता है वह असफल होता है और उसे दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य अगर अपनी बुद्धि और विवेक से काम करता है तो उसकी सोच ऊंची होती है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने मन को काबू में करना सीखें और जीवन में शिष्टाचार का अनुसरण करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बड़ी सोच से युवाओं में जगेगा आत्मविश्वास'
इस युवा महोत्सव के आयोजक प्रोफेसर डॉक्टर देबज्योति मुखर्जी ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से युवाओं के बीच बड़ी सोच पैदा करना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लोग चिंता छोड़ चिंतन करें. तभी युवाओं के अंदर का आत्मविश्वास जागृत होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details