पटना: देश में इन दिनोंपेट्रोल और डीजल के दामों के चलते हाहाकार की स्थिति है. इनकी कीमतों में बढ़ोतरी से लोग हलकान हैं. दूसरी ओर आज से पटना की सड़कों पर डीजल बस और ऑटो नहीं (Diesel bus auto will not run on Patna roads) चलेंगे. इस सरकारी आदेश के बाद ऑटो चालकों को बड़ा झटका लगा है. इससे एक साथ करीब 250 डीजल बस और 12 हजार डीजल ऑटो शहर से बाहर हाे जाएंगे. परिवहन विभाग ने 31 मार्च तक ही शहर में डीजल बसें और ऑटो चलाने की अनुमति दी थी. वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
वायु प्रदूषण में टॉप पर पहुंच था पटना: दरअसल, पटना में वायु प्रदूषण (air pollution in Patna) वर्ष 2019 में देश में टॉप पर पहुंच गया था. पटना का एक्यूआई लेवल (AQI Level in Patna) 400 के पार पहुंच गया था. इसकी सबसे बड़ी वजह वाहनों से होने वाला प्रदूषण है. इसके बाद सरकार ने डीजल गाड़ियाें के परिचालन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया था. 2019 में ही कैबिनेट ने निर्णय लिया था कि पटना नगर निगम क्षेत्र के साथ ही दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ में 31 जनवरी 2020 से डीजल चालित गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'परिवहन विभाग का बजट 394 करोड़ और लालू परिवार की संपत्ति 396 करोड़ की, न्यायिक बुलडोजर चलना चाहिए'