पटना : राज्य की इंटेलिजेंस टीम की एक चिट्ठी से सियासत का तापमान बढ़ गया है. स्पेशल ब्रांच की इंटेलिजेंस टीम ने आरएसएस की गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश जारी किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों की एक चिट्ठी इस बात को बल दे रही है.
क्या है मामला
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले यानि 28 मई को स्पेशल ब्रांच के एसपी की ओर से जारी की गई एक चिट्ठी में प्रदेश के आरएसएस पदाधिकारियों और 17 सहायक संगठनों की विस्तृत जानकारी निकालने के आदेश दिए गए थे.
CM नीतीश के निशाने पर RSS 'अति आवश्यक आदेश'
इस चिट्ठी में स्पेशल ब्रांच के सभी डेप्युटी एसपी को संबोधित करते हुए आरएसएस नेताओं के नाम, पता, पद और व्यवसाय की जानकारी देने को कहा गया था. चिट्ठी में फील्ड ड्यूटी पर लगाए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल रूप से एक हफ्ते के अंदर देने के आदेश भी दिए गए. इस चिट्ठी में जारी किए गए आदेश को अति आवश्यक समझने के लिए भी कहा गया था.
RSS, VHP समेत कई नाम शामिल
स्पेशल ब्रांच की ओर से जारी आदेश में कुल 19 संगठनों के नाम शामिल है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, धर्म जागरण समन्वय समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वेदशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ, हिंदू महासभा, हिंदू युवा वाहिनी, हिंदू पुत्र संगठन के पदाधिकारियों का नाम और पता मांगा गया है.