नई दिल्ली/पटना: मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाना (Adarsh Nagar Police Station) इलाके के लालबाग का है. जहां एक ढाबे पर ई रिक्शा चालक और कुछ साथी खाना खाने के लिए आए. उन्होंने खाना खाया और उसके बाद जब जाने लगे तो ढाबे पर काम करने वाले दिलीप नाम के व्यक्ति ने जब ई रिक्शा चालक से खाने के पैसे के लिए कहा तो इस पर वह आग बबूला हो गया. कहासुनी हुई और उसके संग मारपीट की गई.
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में युवक ने 'छोटी मां' की मांग में भरा सिंदूर, बोला- आज से तुम सिर्फ मेरी हो...
उस समय तो वह रिक्शा चालक चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह अपने कुछ और साथियों के साथ आया और दिलीप की जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पंच पहनकर दिलीप को मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसके बाद हमलावर मौका ए वारदात से फरार हो गए .आनन-फानन में दिलीप को घायल हालत में दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.