बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार से दिल्ली जाकर दिलीप चलाता था ढाबा, पैसा मांगने पर पीट-पीटकर मार डाला - दिल्ली में दिलीप की मौत

दिल्ली के आदर्श नगर में ढाबा कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक ढाबा कर्मचारी का कसूर केवल इतना था कि उसने ई-रिक्शा चालक से खाने के पैसे मांगे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

dhaba
dhaba

By

Published : Aug 12, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 3:49 PM IST

नई दिल्ली/पटना: मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाना (Adarsh Nagar Police Station) इलाके के लालबाग का है. जहां एक ढाबे पर ई रिक्शा चालक और कुछ साथी खाना खाने के लिए आए. उन्होंने खाना खाया और उसके बाद जब जाने लगे तो ढाबे पर काम करने वाले दिलीप नाम के व्यक्ति ने जब ई रिक्शा चालक से खाने के पैसे के लिए कहा तो इस पर वह आग बबूला हो गया. कहासुनी हुई और उसके संग मारपीट की गई.

ये भी पढ़ें- बंद कमरे में युवक ने 'छोटी मां' की मांग में भरा सिंदूर, बोला- आज से तुम सिर्फ मेरी हो...

उस समय तो वह रिक्शा चालक चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह अपने कुछ और साथियों के साथ आया और दिलीप की जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पंच पहनकर दिलीप को मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसके बाद हमलावर मौका ए वारदात से फरार हो गए .आनन-फानन में दिलीप को घायल हालत में दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

देखें वीडियो.

मूल रूप से बिहार का रहने वाला 25 साल का दिलीप लाल बाग इलाके में एक ढाबे में काम करके अपने घर की रोजी-रोटी चलाता था. करीब 1000 किलोमीटर दूर बिहार से दिल्ली आकर वह अपने परिवार को पाल रहा था और उसका कसूर बस इतना कि उसने एक व्यक्ति से खाने के पैसे मांग लिए. जिस पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, अब परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- रिश्वतखोरी LIVE: औरंगाबाद में घूसखोर वर्दीवाला कैमरे में कैद, ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में मांग रहा पैसा

सवाल उठता है कि क्या किसी दूसरे राज्यों में जाकर रोजी-रोटी कमाना गलत है. या फिर अपने हक कै पैसा मांगना गलत है. अगर दोनों में से कुछ भी गलत नहीं है तो फिर दिलीप जैसे लोगों की हत्या क्यों की जाती है. सवाल तो पुलिस प्रशासन से पूछना ही चाहिए.

Last Updated : Aug 12, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details