बिहार

bihar

ETV Bharat / city

क्राइम पर कंट्रोल नहीं हुआ तो नपेंगे पुलिस अधिकारी, ADG रैंक के अधिकारी अपराध की करेंगे समीक्षा - etv bihar news

पटना में अपराध को रोकने के लिए बैठक (DGP Held a Meeting to Prevent Crime in Patna) की गई. बिहार डीडीपी ने बताया कि इस बैठक के दौरान पटना जिले के कुछ स्थानों के थानेदारों के क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. जहां हाल के दिनों में बेतहाशा अपराध हुए हैं. उन इलाकों के पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वैसे पुलिस पदाधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में अपराध को रोकने के लिए बैठक
पटना में अपराध को रोकने के लिए बैठक

By

Published : May 7, 2022, 11:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एसएसपी कार्यालय में बैठक (Meeting at SSP Office in Patna) हुई. बढ़ते हुए क्राइम कंट्रोल मामले की समीक्षा करने पटना के गांधी मैदान स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे. डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) पटना के गांधी मैदान स्थित पुलिस कार्यालय के इन्वेस्टिगेशन रूम में ढाई घंटों तक चली क्राइम मीटिंग के दौरान डीजीपी ने क्राइम मीटिंग में मौजूद सभी थानेदारों को उनके इलाके में क्राइम कंट्रोल और केस के निष्पादन सहित अन्य लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए है. इस बैठक में डीजीपी के साथ एडीजी मुख्यालय आईजी मुख्यालय और पटना पुलिस के वरिय अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-बिहार के अधिकारियों ने जारी किया संपत्ति का ब्योरा, पुरानी अल्टो के मालिक हैं मुख्य सचिव, सीएम सचिव के पास वाहन नहीं

राजधानी में अपराध रोकने के लिए बैठक:दरअसल हाल के दिनों में पटना जिले में क्राइम का ग्राफ बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है और आखिरकार पटना जिले में बढ़े हुए क्राइम के ग्राफ को कैसे कम किया जाए इसको लेकर पटना डीजीपी ने आज पटना जिले के सभी थानेदारों के साथ पटना के गांधी मैदान स्थित पटना पुलिस कार्यालय के सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम में ढाई घंटे तक क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की. इस बैठक के दौरान मौके पर मौजूद एडीजी आईजी और पटना एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में मौजूद सभी थानेदारों को उनके इलाके में लोगों से आपसी समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के डीजीपी ने निर्देश जारी किए हैं.

'इस बैठक के दौरान पटना जिले के कुछ स्थानों के थानेदारों के क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. जहां हाल के दिनों में बेतहाशा अपराध हुए हैं. उन इलाकों के पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वैसे पुलिस पदाधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो सकती है और ऐसे भी कुछ अनुमंडल हैं. जहां के थानों में काफी मामले लंबित पड़े हुए हैं. अगर उनकी भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वैसे पुलिस अधिकारियों को पटना जिले के थानों से हटाया जा सकता है. हमारे जो अधीनस्त अफसर हैं उनसे संवाद स्थापित करना, उनकी एक-एक बात सुननी और समझनी है. उनकी समस्याओं को दूर करना और साथ में हम उनसे जो करवाना चाह रहे हैं उनको साफ साफ तरीके से बताना कि ये ये काम हर हालत में करने हैं. अधिकारी फील्ड की विजिट ज्यादा से ज्यादा करेंगे. ताकि जो समस्याएं हैं उनका पता चले और उसका निदान हो सके'- एसके सिंघल, डीजीपी बिहार

DGP ने अपराध रोकने के दिए निर्देश: बैठक के बाद इस पूरे बैठक की जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पटना जिले में क्राइम कैसे कंट्रोल हो इस उद्देश्य से आहूत किया गया था और पटना पुलिस के जो पदाधिकारी हैं. अपने कार्य के दौरान जो कमियां छोड़ रहे हैं उन कमियों को आईडेंटिफाई करके उन कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के आदेश जारी किए गए हैं. डीजीपी ने बताया कि अब आने वाले दिनों में एडीजी डीआईजी रैंक के अधिकारी अपने नॉलेज को शेयर करके बेहतर ढंग से पुलिसिंग की कमान संभालने के लिए और जिलों में पुलिसिंग में हो रही कमियों को आईडेंटिफाई करने के लिए हर माह क्राइम मीटिंग करेंगे. अब एडीजी रैंक के अधिकारी जिलों में बढ़े हुए अपराध की समीक्षा बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें-नए साल में बिहार के DGP एसके सिंघल समेत ये 9 IPS अधिकारी होंगे रिटायर, देखें लिस्ट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details