बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: 'पर्सन ऑफ द ईयर‘ से सम्मानित किये जायेंगे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय - CAIT will honour DGP Gupteshwar Pandey

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को कैट 'पर्सन ऑफ द ईयर‘ सम्मान से सम्मानित करेगा. इस दौरान डीजीपी व्यापारियों से चर्चा भी करेंगे.

patna
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

By

Published : Sep 6, 2020, 6:27 PM IST

पटना:बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. देश के 7 करोड़ व्यापारियों की अग्रणी संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश उन्हें यह सम्मान देगी.

कैट अध्यक्ष ने दी जानकारी
यह जानकारी कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन और बिहार कैट अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इस अवसर पर मध्यप्रदेश के 11 लाख से अधिक व्यापारियों को व्यापारिक गतिविधियों में पुलिस का सहयोगात्मक रुख विषय पर अपना उद्बोधन भी देंगे.

व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव
बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की चर्चा वेबिनार के माध्यम से 9 सितम्बर 2020 बुधवार को शाम 4 बजे आयोजित किया जायेगा. कैट के पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की भीषण महामारी को देखते हुए पूरे देश में व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. इन 5 महीनों में 19 लाख करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हुआ है.

व्यापारियों से करेंगे चर्चा
अब जब सब-कुछ अनलॉक हो चुका है, तब इन आर्थिक गतिविधियों को सुचार रूप से संचालित करने के लिए पुलिस का सहयोगात्मक रुख आवश्यक है. इसी विषय पर गुप्तेश्वर पांडेय, जो भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं और बिहार राज्य के पुलिस महानिदेशक हैं, वह व्यापारियों से चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details