बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मैं विकास दुबे हूं 'कानपुर वाला' के बयान पर बोले DGP गुप्तेश्वर पांडे- ये मौत का भय है, बौखलाहट है - उज्जैन महाकाल मंदिर

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मेरी यही ख्वाहिश है कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोफेशनल तरीके से स्पीडी ट्रायल के जरिए कड़ी सजा दिलवाए. विकास दुबे को सजा मिलने से बाकि अपराधियों में भी कानून का डर बैठेगा. उन्हें पता चलेगा कि पुलिस पर हाथ उठाने का क्या अंजाम होता है

DGP Gupteshwar Pandey
DGP Gupteshwar Pandey

By

Published : Jul 9, 2020, 12:24 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश का कुख्यात इनामी अपराधी विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास की गिरफ्तारी पर डीजीपी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस को सैल्यूट किया.

विकास दुबे की हेकड़ी थी बरकरार
विकास दुबे की गिरफ्तारी के वक्त भी उसकी है हेकड़ी बरकरार थी. उसने कहा था कि 'मैं विकास दुबे बोल रहा हूं कानपुर वाला.' उसकी हेकड़ी पर भी डीजीपी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये मौत का भय है, उसकी बौखलाहट है ये हेकड़ी. उसकी प्रसिद्धि तीन-चार महीने में खत्म हो जाएगी. जब कोर्ट का फैसला आएगा तो उसकी आवाज बंद हो जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'यूपी और मध्य प्रदेश पुलिस को सलाम'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उत्तर प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस को सलाम करते हुए कहा कि आज मेरे दिल को बहुत राहत मिली है. हमारे 8 भाइयों को मौत के घाट उतारने वाला विकास दुबे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. डीजीपी ने कहा कि मेरी यही ख्वाहिश है कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोफेशनल तरीके से स्पीडी ट्रायल के जरिए कड़ी सजा दिलवाए. विकास दुबे को सजा मिलने से बाकि अपराधियों में भी कानून का डर बैठेगा. उन्हें पता चलेगा कि पुलिस पर हाथ उठाने का क्या अंजाम होता है.

इसे भी पढ़िए-LIVE- कानपुर शूटआउट का आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर से गिरफ्तार
बता दें कि विकास दुबे ने कुछ दिन पहले यूपी के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद से ही यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित कई जगहों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने की कवायद जारी थी. आखिरकार गुरुवार सुबह उसे गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details