पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच ठन गई है. दोनों राज्यों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने मामले पर ट्वीट किया साथ ही चौंकाने वाला बयान दिया है.
हमें आशंका है कि BMC हमारे SP के साथ कुछ भी कर सकती है- DGP - आईपीएस विनय तिवारी
सुशांत मामले की जांच करने मुंबई गए आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उन्हें आजाद करने का बिहार पुलिस का अनुरोध बीएमसी ने ठुकरा दिया है. इस मामले में अब बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने सनसनीखेज बयान दिया है. पढ़े पूरी खबर..
डीजीपी का ट्वीट
ट्वीट में डीजीपी ने लिखा है कि आईजी ने बीएमसी के चीफ़ को पत्र लिखकर आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन करने का विरोध करते हुए उनको मुक्त करने का अनुरोध किया था, जिसको ठुकरा दिया गया है. बीएमसी ने पत्र का जबाब भी पटना पुलिस को भेज दिया है. यानि हमारे एसपी विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं क़ैद रहेंगे. बीएमसी का यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण!
'हमारे एसपी के साथ कुछ भी कर सकती है बीएमसी'
इसके अलावा डीजीपी ने सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें आशंका है कि बीएमसी हमारे एसपी के साथ कुछ भी कर सकती है. हमने अनुरोध किया बीएमसी से लेकिन हमारे अनुरोध को नहीं माना गया. बिहार पुलिस बीएमसी के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाएगी.