पटना: रविवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आईजी और एसएसपी के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. राजधानी की इस पुलिस लाइन में ही ज्यादातर पुलिसकर्मी रहते हैं. अपने निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने सिपाहियों के लिए 300 लीटर सेनेटाइजर भी दिया. इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन में रसोई घर देखा और पुलिसकर्मियों के साथ खाना भी खाया.
पटना: DGP गुप्तेश्वर पांडे ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, सिपाहियों के साथ खाया खाना - DGP Gupteshwar Pandey
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कोरोना वायरस के संकट काल में अपनी ड्यूटी निभाने के लिए पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी. साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की सलाह दी.
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर खाया खाना
रविवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अचानक ही अपने दल बल के साथ पुलिस लाइन स्थित बैरक पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने पूरे बैरक का निरीक्षण किया. सिपाहियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए डीजीपी ने एसएसपी, आईजी और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर खाना खाया. गुप्तेश्वर पांडे ने पुलिसकर्मियों से बात की और उनका मनोबल बढ़ाया.
लोगों से घरों में रहने की अपील
गुप्तेश्वर पांडे ने कोरोना वायरस के संकट काल में अपनी ड्यूटी निभाने के लिए पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी. साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की सलाह दी. डीजीपी ने कहा कि मुझे गर्व है बिहार के उन सारे पुलिसकर्मियों पर जो अपनी जान हथेली पर रखकर 12 करोड़ बिहार वासियों की जान बचाने में लगे हैं. उन्होंने लोगों से भी घरों में रहने की अपील की.