बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आज कार्तिक पूर्णिमा, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर राजधानी पटना के सभी गंगा घाटों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा है. गंगा नदी में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. पटना नगर निगम की टीम की तरफ से घाटों की साफ-सफाई की प्रक्रिया जारी है. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगा नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है.

श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

By

Published : Nov 19, 2021, 10:59 AM IST

पटना सिटी: पूरे बिहार में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Poornima) पर श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगा रहे हैं. राजधानी पटना के सभी गंगा घाटों (All Ganga Ghats of Patna) समेत कई जगहों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) का पूजन किया. श्रद्धालुओं ने पंडितों को ऊनी कपड़े और कई तरह के मिष्ठान को दान में दिया.

ये भी पढ़ें-जानें 2021 के अंतिम चंद्रग्रहण पर किस राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
गौरतलब है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरा महीना गंगा में स्नान कर तप करने से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है. आज के दिन से मौसम परिवर्तन होता है और शरद ऋतु का आगमन माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सिख धर्म एवं खालसा पंथ के प्रथम गुरु नानकदेव जी महाराज का जन्म भी आज के दिन हुआ था.

कार्तिक पूर्णिमा का स्नान

ये भी पढ़ें-गया में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 56600 रुपये और बाइक लूट ले गये अपराधी

सिख धर्म के लोग इसलिए आज गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जी महराज का प्रकाशपर्व मनाते हैं. मान्यतानुसार आज के दिन ही स्वर्ग में तांडव मचाने वाले राक्षस त्रिपुरासुर को भगवान शंकर ने वध किया था जिससे खुश होकर सभी देवता गंगा में स्नान कर स्वर्गलोक में देव-दिवाली यानी दीप जलाकर खुशी मनाये थे. वहीं, आज के दिन भगवान विष्णु मत्स्य अवतार लिये थे. इसलिय सभी पूर्णिमाओं में कार्तिक पूर्णिमा श्रेष्ठ माना जाता है.

देवता हो या इंसान सभी लोग आज के दिन गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना करते हैं. राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिला प्रसाशन ने घाटों पर पूरी व्यवस्था की है. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को गुरुवार को आखिरी मूर्त रूप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जज पर हमला मामला: हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने पर झंझारपुर पहुंचे IG और DM, न्यायिक हिरासत में आरोपी
इसी कड़ी में पटना के गांधी घाट पर एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ पटना पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. पटना नगर निगम की टीम की तरफ से घाटों की साफ-सफाई की प्रक्रिया जारी है. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगा नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है और श्रद्धालुओं को नदी में बैरिकेडिंग के आगे नहीं जाने की सलाह देने के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम को घाटों पर तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

ये भी पढ़ें-शादीशुदा महिला की तस्‍वीर से बनाया फेक आइडी, आने लगे गंदे-गंदे मैसेज तो भाभी पहुंची थाने तो पकड़ा गया देवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details