पटना: केंद्र सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद पटना महावीर मंदिर को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को मंदिर खुलने के बाद भीड़ ना हो, संक्रमण न फैले, इसके लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से कई बड़े कदम उठाए गए हैं. सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे.
पटना: सोमवार से खुलेगा महावीर मंदिर,अल्फाबेटिकल ऑर्डर के अनुसार भक्तों को मिलेगा प्रवेश - Corona virus
मंगलवार और शनिवार को महावीर मंदिर में होने वाली भीड़ के मद्देनजर भक्तों को mahavirmandirpatna.org पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मंगलवार और शनिवार को हर घंटे अंग्रेजी के ए, बी, सी, डी, ई इन 5 अक्षर वाले लोगों को मंदिर में जाने की इजाजत दी जाएगी. हर घंटे अन नामों के अक्षर बदलेंगे और श्रद्धालु इसी के अनुसार दर्शन करेंगे.
मंदिर में अल्फाबेटिकल ऑर्डर के अनुसार भक्तों को प्रवेश
प्रबंधन की तरफ से जारी नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को मंदिर की मुख्य गेट पर लगे सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करना होगा. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर के अंदर बनाए गए निशान में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे. अब मंदिर में अल्फाबेटिकल ऑर्डर के अनुसार भक्तों को प्रवेश मिलेगा. प्रबंधन के कार्यकर्ता ने बताया कि अभी भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. उसे ध्यान में रखकर 8 जून से महावीर मंदिर में नई व्यवस्था लागू की गई हैं. इसके तहत पूरी तैयारी कर ली गई है.
mahavirmandirpatna.org पर होगी ऑनलाइन बुकिंग
रविवार को वे लोग मंदिर आएंगे जिनके नाम का पहला अक्षर ए, बी, सी, डी और ई से शुरू होता है. इसके बाद सोमवार को एफ, जी, एच,आई और जे नाम वाले भक्त भगवान का दर्शन करेंगे.आगे से इसी व्यवस्था में भक्तों को मंदिर में आने की इजाजत होगी. अगर पति-पत्नी साथ में मंदिर आते हैं तो इन हालातों में पत्नी के नाम का पहला अक्षर ही मान्य होगा. इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को मंदिर भीड़ के मद्देनजर उस दिन भक्तों को mahavirmandirpatna.org पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. ऑनलाइन बुकिंग दर्शन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे और संध्या 6 बजे से रात 9 बजे तक होगी. मंगलवार और शनिवार को हर घंटे अंग्रेजी के ए, बी, सी, डी, ई इन 5 अक्षर वाले लोगों को मंदिर में जाने की इजाजत दी जाएगी. हर घंटे ये नामों के अक्षर बदलेंगे और श्रद्धालु इसी के अनुसार दर्शन करेंगे.