बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी के पंचायतों में विकास योजना पर लगा ग्रहण, नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा - bihar news

पटना के मसौढ़ी पंचायतों में विकास योजना पर ग्रहण लगा है. पंचायत प्रतिनिधि आपस में झगड़ा कर रहे (Development Scheme is closed in Masaurhi of Patna) हैं. विकास योजना को लागू करने के बजाए, मुखिया, उपमुखिया, पंचायत प्रतिनिधि आपस में ही लड़ रहे हैं. लखनौर बेदौली पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी के पंचायतों में विकास योजना पर ग्रहण लगा
मसौढ़ी के पंचायतों में विकास योजना पर ग्रहण लगा

By

Published : Mar 5, 2022, 10:50 PM IST

पटना:पटना के ग्रामीण इलाका मसौढ़ी मेंबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के बाद गांव की सरकार का गठन हो चुका है. लेकिन पंचायतों में काम होने के बजाए पंचायत प्रतिनिधि आपस में झगड़ा करते दिख रहे हैं. ऐसे में विकास योजना के काम होने से पहले ही इन पर ग्रहण लग चुका है. इन दिनों हर पंचायतों में मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति के सदस्यों के बीच आपस में ही कई तरह के विवाद हो रहे हैं. इसी क्रम में लखनौर बेदौली पंचायत में सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लखनौर बेदौली पंचायत में 16 वार्ड हैं जिसमें 12 वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ विरोध जताया हैं.

ये भी पढ़ें-Protest In Masaurhi: सर्टिफिकेट रिन्यूअल नहीं होने पर दिव्यांगों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

दरअसल पंचायतों में जीपीडीपी योजना के तहत 2021-22 के विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की काम शुरू हो चुका है. कई पंचायतों में मुखिया अपने स्तर से काम कराना शुरू कर दिए हैं. कहा जा रहा है कि पंचायतों में वार्ड सदस्यों के साथ में योजना ग्राम सभा में लाना है. जबकि सभी वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बिना ग्रामसभा बुलाए हुए और वार्ड सदस्यों से पूछे हुए योजना पर काम किया जा रहा है. लखनौर बेदौली पंचायत में गीता देवी मुखिया हैं उनके पति छोटू बिंद के द्वारा मनमानी किया जा रहा है. शनिवार को सभी वार्ड सदस्य मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और पंचायती राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुखिया की मनमानी की शिकायत दर्ज कराते हुए विरोध जताया है.

सभी वार्ड सदस्यों का आरोप है कि मुखिया मनमाने ढंग से बिना ग्रामसभा बुलाए हुए विभिन्न योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिए हैं. वो मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं जो पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System) के तहत गलत है. विरोध कर रहे वार्ड सदस्यों में जीतन कुमार वार्ड नंबर 6, अमरेंद्र कुमार वार्ड नंबर 15, रीता देवी वार्ड नंबर 4, मीरा देवी वार्ड नंबर 2, नागमणि कुमार वार्ड नंबर 7, लाल केश्वर वार्ड नंबर 3, कमलेश वार्ड नंबर 8, मोहम्मद दिलशाद वार्ड नंबर 9, लालपरी देवी वार्ड नंबर 16, सरोज देवी वार्ड नंबर 11, सोनी कुमारी वार्ड नंबर 10, सुबोध कांत वार्ड नंबर 13 शामिल हैं. ये सभी मुखिया पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी के चेथौल पोखर गांव में नाली निकासी बना नासूर, 20 वर्षों से परेशान लोग अब आंदोलन पर उतारू

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर, 14 दुकानें ध्वस्त.. 20 को नोटिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details