पटना:पटना के ग्रामीण इलाका मसौढ़ी मेंबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के बाद गांव की सरकार का गठन हो चुका है. लेकिन पंचायतों में काम होने के बजाए पंचायत प्रतिनिधि आपस में झगड़ा करते दिख रहे हैं. ऐसे में विकास योजना के काम होने से पहले ही इन पर ग्रहण लग चुका है. इन दिनों हर पंचायतों में मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति के सदस्यों के बीच आपस में ही कई तरह के विवाद हो रहे हैं. इसी क्रम में लखनौर बेदौली पंचायत में सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लखनौर बेदौली पंचायत में 16 वार्ड हैं जिसमें 12 वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ विरोध जताया हैं.
ये भी पढ़ें-Protest In Masaurhi: सर्टिफिकेट रिन्यूअल नहीं होने पर दिव्यांगों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
दरअसल पंचायतों में जीपीडीपी योजना के तहत 2021-22 के विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की काम शुरू हो चुका है. कई पंचायतों में मुखिया अपने स्तर से काम कराना शुरू कर दिए हैं. कहा जा रहा है कि पंचायतों में वार्ड सदस्यों के साथ में योजना ग्राम सभा में लाना है. जबकि सभी वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बिना ग्रामसभा बुलाए हुए और वार्ड सदस्यों से पूछे हुए योजना पर काम किया जा रहा है. लखनौर बेदौली पंचायत में गीता देवी मुखिया हैं उनके पति छोटू बिंद के द्वारा मनमानी किया जा रहा है. शनिवार को सभी वार्ड सदस्य मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और पंचायती राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुखिया की मनमानी की शिकायत दर्ज कराते हुए विरोध जताया है.