बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने से बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास- डिप्टी सीएम - Patna news

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर पटना में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. पढ़ें पूरी खबर.

Tarkishore Prasad
Tarkishore Prasad

By

Published : Aug 23, 2021, 7:32 PM IST

पटना:बिहार केउप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) लागू करने से शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती आयेगी. इससे शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों का भी सर्वांगीण विकास होगा. विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के तत्वाधान में शिशु शिक्षा प्रबन्ध समिति बिहार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रांतीय शिक्षक-प्रशिक्षक का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केशव सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम में किया गया.

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जैसे टुन्ना पांडे पर हमने की थी कार्रवाई, JDU भी गोपाल मंडल पर ले एक्शन

इस कार्यशाला का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया. इस मौके पर कई गण्यमान्य लोग उपस्तिथि रहे. स्कूल के प्रचार्य मनोज कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुए कहा कि आज का दिन स्कूल के लिये काफी गौरवशाली है. इस कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जोर दिया गया. कहा गया कि आत्मनिर्भर भारत बनाना सरकार का मिशन है.

देखें वीडियो

उद्घाटन भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत शिक्षा नीति के बल पर सदियों तक विश्व गुरू रहा. उस परम्परा को कायम रखने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आत्म निर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया, उस मिशन को सशक्त और सफल बनाने के लिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है. इस नीति का पालन करने के लिये तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस मिशन से देश और समाज शसक्त और सबल बनेगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details