बिहार

bihar

ETV Bharat / city

डिप्टी CM सुशील मोदी ने किया जीत का दावा, बोले- बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कहा है कि मोदी है तो मुमकिन है और नीतीश है तो विकास है. इससे साफ संदेश जाता है कि बिहार के विकास में नीतीश कुमार की कितनी बड़ी भूमिका है.

sushil modi
sushil modi

By

Published : Oct 12, 2020, 3:31 PM IST

पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए झंझारपुर और नवादा रवाना हुए. झंझारपुर में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में भी सुशील कुमार मोदी भाग लेंगे. इसके साथ ही वे वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

'बिहार में फिर एनडीए सरकार'
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार में इस बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार में एनडीए गठबंधन में चार दल शामिल है. बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी. इसके अलावा किसी भी दल से हमारा कोई नाता नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा नहीं'
सुमो ने कहा कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कहा है कि मोदी है तो मुमकिन है और नीतीश है तो विकास है. इससे साफ संदेश जाता है कि बिहार के विकास में नीतीश कुमार की कितनी बड़ी भूमिका है.

'एनडीए को स्पष्ट बहुमत का जनता ने बनाया मन'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है. इस बार भी जनता एनडीए सरकार को ही चुनेगी. जनता जानती है कि एनडीए सरकार ने बिहार का विकास किया है. केंद्र और राज्य सरकार ने बिहार को जिस तरह आगे बढ़ाया है, वो काम लगातार जारी रहे इसको लेकर ही जनता ने फिर से एनडीए को स्पष्ट बहुमत देने का मन बना लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details