पटना:राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकें हो रही हैं. बुधवार को भी एक अहम बैठक हुई जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची केंद्रीय कमेटी को भेज दी गयी है. केंद्रीय कमेटी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा (BJP Rajya Sabha Candidates List) जल्द की जायेगी.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश से दूरी, मिलेगा राज्यसभा टिकट? बोले RCP सिंह- 'फैसला मुख्य्मंत्री को लेना है'
भेजे गये 6 संभावित नाम: उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कभी भी किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा करती है तो उसको लेकर विधिवत बैठक की जाती है. राज्य के जितने भी हमारे नेता, मंत्री, विधायक हैं, सब से राय ली जाती है. इस को लेकर 2 दिनों तक बैठक चली है. आज जो बैठक हुई है, उसमें सब कुछ फाइनल हो गया है. एक सूची हम लोगों ने तैयार कर ली है और उसे केंद्रीय कमेटी को हम लोगों ने भेज दिया है. बहुत जल्द ही राज्यसभा के 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी कर देगी. सूत्रों के अनुसार बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति ने 6 नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी है. केंद्रीय समिति इन इसमें से दो प्रत्याशियों का चयन कर उनके नामों की घोषणा करेगी.