पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. सरकार द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देकर डेंगू की रोकथाम, उपचार और नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कचरा प्रबंधन, एन्टी लार्वा फॉगिंग तथा जांच कर निरंतर दवा वितरित की जा रही है. अस्पतालों में जांच और बेड की संख्या बढ़ाई गयी है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में डेंगू के डंक से लोग परेशान, बकरी के दूध की बढ़ी डिमांड
आम नागरिकों से आग्रह किया गया कि घरों में और आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें. घरों के कूलर, टैंक, ड्रम, बाल्टी आदि में पानी को जमा नहीं रहने दें. पानी एकत्रित होने वाली सभी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे टीन के डिब्बे, कांच एव प्लास्टिक की बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर आदि नष्ट कर दें. जमा पानी में दवा का छिड़काव करें. बीते 3 दिनों में डेंगू से दो मरीजों की मौत भी हो गई थी. पटना में डेंगू के डरावने स्वरूप को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूल कॉलेजों में किसी भी कक्षा के छात्र हों सभी के लिए स्कूल कॉलेज प्रबंधन फुल स्लीव के शर्ट और फुल पैंट मैंडेटरी करने का निर्देश दिया है.