बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले तेजस्वी.. गुरुग्राम के जिस अर्बन क्यूब मॉल में CBI कर रही है छापेमारी.. वो तो हमारा है ही नहीं - गुरुग्राम में अर्बन क्यूब मॉल

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई रेड पर काफी आक्रामक दिखे. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान उन्होंने कहा कि जिस मॉल में छापेमारी कर हामारा नाम लिया जा रहा है उससे हमारा कोई संबंध नहीं. आगे उन्होंने क्या कहा पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Yadav On CBI Raid Etv Bharat
Tejashwi Yadav On CBI Raid Etv Bharat

By

Published : Aug 24, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 4:27 PM IST

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने कहा कि हमें पता चला है कि गुरुग्राम में अर्बन क्यूब मॉल में छापेमारी (CBI Raid At Urban Cube Mall) हो रही है. ये मॉल तो हमारा है ही नहीं. सीबीआई मॉल में छापेमारी कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि जांच एजेंसी ऐसी है जो मेरा है ही नहीं उसकी जांच कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है उसका उद्घाटन बीजेपी सांसद ने ही किया था.

ये भी पढ़ें - RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला

''बेबुनियाद आरोप लगाकर छवि खराब करने की साजिश की जा रही है. अगर आप भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो ठीक नहीं तो आपको फंसा दिया जाएगा.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'भाजपा के कुचक्र को समझने की जरूरत..' :दरअसल, बिहार विधानसभा में सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान अपने अभिभाषण में तेजस्वी यादव ने कहा कि विश्वासमत की आवयश्कता आखिर क्यों पड़ी. इसको समझने के लिए भाजपा के कुचक्र को समझने की जरूरत है. जहां जहां बीजेपी हारती है, या जिससे डरती है वहां ये अपने तीन जमाई आगे कर देते है. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स. नीतीश कुमार जी ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है वो संविधान को बचाने के लिए है. ऐसी हिम्मत शायद ही कोई दिखाता है. लालू जी को हम धन्यवाद देते है कि लालू और नीतीश जी दोनों लोगों ने समाजवादियों को एक करने का काम किया.

'हनीमून पर गए तो लुकआउट नोटिस..':तेजस्वी यादव ने कहा कि आगे कहा कि हम हनीमून पर गए तो लुकआउट नोटिस लगा दिया गया. लेकिन ललित मोदी व मेहुल चौकसी यहां तो नजर ही नहीं आते है. हमलोग समाजवादी राजनीति के अंश और वंश है. डरने वाले नहीं हैं. बिहारी डरने वाला नहीं है. बिहार में धमकाने से काम नहीं चलने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया. लालू जी तो देश के पहले ऐसे रेल मंत्री थे, जो मंत्रालय को प्रॉफिट में लेकर आए. लेकिन बीजेपी सरकार आज उसे निजी प्राइवेट हाथों में बेच रही है. बीजेपी देश की संपत्ति को बेच रही है.

गुरुग्राम स्थित 3 ठिकानों पर रेडःगुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल (Tejashwi Yadav Urban Cube Mall) में भी बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, इस मॉल में तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है. ये मामला भी नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल, आरोप ये है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उस दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले कई जगहों पर जमीन लिखवाई थी. इसमें आरोप है कि तेजस्वी यादव के नाम भी कई जमीन लिखवाई गई थी. हालांकि, तेजस्वी उस वक्त नाबालिग थे. साथ ही सेक्टर 42 में गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर और सेक्टर 65 में भी छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि तीनों ठिकानें तेजस्वी यादव से जुड़े हैं.

RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा : बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को आरजेडी नेता और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद सहित कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरजेडी के कई नेता भी सीबीआई के रडार पर बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 24, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details